ब्यूनस आयर्स: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना अर्जेंटीना के क्लब गिम्नेसिया के मैनेजर के तौर पर वापसी की है. मैराडोना ने दो दिन पहले ये पद छोड़ दिया था.
मैराडोना ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे गिम्नेसिया ला प्लाटा के मुख्य कोच के तौर पर वापसी की खुशी है. मैं क्लब के प्रशंसकों और खिलाड़ियों का धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि अंतत: हम राजनीतिक एकता हासिल करने में सफल रहे."
![Diego Maradona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5147530_5dd6b956a4f9b_maradonaafp.jpg)
आपको बता दें कि 1986 में विश्व कप खिताब जीतने वाली अर्जेंटीनी टीम के कप्तान रहे मैराडोना ने क्लब के मैनेजर का पद दो दिन पहले छोड़ दिया था. मैराडोना ने क्लब के अध्यक्ष गेब्रियल पेलेग्रीनो द्वारा ये कहे जाने के बाद कि वे दोबारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे.
अब पेलेग्रीनो ने साफ कर दिया है कि क्लब के बोर्ड ने उन्हें बोर्ड में जगह देना स्वीकार किया है. इसके बाद ही मैराडोना ने अपना फैसला वापस लिया.