ब्यूनस आयर्स: फुटबॉल लेजेंड डियगो मैराडोना की दिमाग की सर्जरी होने के लगभग एक हफ्ते के बाद उनको अस्पताल से रिलीज कर दिया गया है. बुधवार को उन्होंने ब्यूनस आयर्स में स्थित ओलिविस क्लिनिक को छोड़ दिया.
60 वर्षीय डिएगो को उनके तिगर स्थित घर में एम्बुलेंस से ले जाया गया था. इससे पहले उनके वकील मैटियास मोर्ला ने कहा था कि 1986 फीफा विश्व कप विजेता बेहतर महसूस कर रहे हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर को पार कर रहे हैं.
![डिएगो मैराडोना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/download_1111newsroom_1605070148_503.jpg)
मोर्ला ने कहा, "उनके लिए ये जरूरी है कि वे अपने परिवार और अच्छे डॉक्टरों से घिरे रहें." साथ ही मैराडोना के डॉक्टर, लियोपोल्डो ल्यूक ने सोमवार को कहा कि पूर्व खिलाड़ी माराडोना, "अच्छे शेप में हैं," वहीं उनका मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के लिए उनको ऑबजर्वेशन में रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस दुनिया की बेस्ट T20 फ्रेंचाइजी है : कायरन पोलार्ड
डिएगो माराडोना के डॉक्टर ल्यूक ने कहा था, "चिकित्सा डॉक्टरों के साथ मिलकर हम एक क्लिनिक थेरेपी से उनकी हालत का मूल्यांकन करेंगे. हम इस बारे में कल बात करने जा रहे हैं,"