ETV Bharat / sports

EPL: डर्बी ने चेल्सी को लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दी

इंग्लिश फुटबॉल कल्ब डर्बी काउंटी ने चेल्सी को अपने मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड से स्टैमफोर्ड ब्रिज में खाली पड़े मैनेजर पद के लिए बात करने की इजाजत दे दी है.

फ्रैंक लैम्पार्ड
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 10:20 AM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी को डर्बी काउंटी ने अपने मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दे दी है. ऐसी खबरें हैं कि लैम्पार्ड स्टैमफोर्ड ब्रिज में जा सकते हैं.

डर्बी ने एक बयान में कहा,"हमने चेल्सी फुटबॉल क्लब को स्टैमफोर्ड ब्रिज में खाली पड़े मैनेजर पद के लिए लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दे दी है."

डर्बी काउंटी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड
डर्बी काउंटी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड

लैम्पार्ड चेल्सी के साथ 13 साल तक रहे थे और 2014 में बतौर खिलाड़ी अलग हो गए थे. वो क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर अलग हुए थे. जब से माउरिजियो सारी जुवेंतस में गए हैं तब से लैम्पार्ड के क्लब के कोच की भूमिका निभाने की खबरें हैं.

बतौर मैनेजर लैम्पार्ड का डर्बी के साथ एक सीजन का कार्यकाल बचा है. लैम्पार्ड ने डर्बी को फाइनल प्लेऑफ तक पहुंचाया था जहां वे एस्टन विला से हार गए थे और इसी कारण प्रीमियर लीग में नहीं आ पाए थे.

चेल्सी के लिए फ्रैंक लैम्पार्ड
चेल्सी के लिए फ्रैंक लैम्पार्ड

Read more:EPL: इस महीने के अंत में न्यूकासल को अलविदा कहेंगे कोच बेनिटेज

अगर लैम्पार्ड चेल्सी के कोच बनते भी हैं तो भी वो पद नहीं संभाल पाएंगे क्योंकि फीफा ने ट्रांसफर मार्केट से चेल्सी को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि इस फैसले के खिलाफ चेल्सी ने खेल पंचाट न्यायालय में चुनौती दी है.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी को डर्बी काउंटी ने अपने मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दे दी है. ऐसी खबरें हैं कि लैम्पार्ड स्टैमफोर्ड ब्रिज में जा सकते हैं.

डर्बी ने एक बयान में कहा,"हमने चेल्सी फुटबॉल क्लब को स्टैमफोर्ड ब्रिज में खाली पड़े मैनेजर पद के लिए लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दे दी है."

डर्बी काउंटी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड
डर्बी काउंटी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड

लैम्पार्ड चेल्सी के साथ 13 साल तक रहे थे और 2014 में बतौर खिलाड़ी अलग हो गए थे. वो क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर अलग हुए थे. जब से माउरिजियो सारी जुवेंतस में गए हैं तब से लैम्पार्ड के क्लब के कोच की भूमिका निभाने की खबरें हैं.

बतौर मैनेजर लैम्पार्ड का डर्बी के साथ एक सीजन का कार्यकाल बचा है. लैम्पार्ड ने डर्बी को फाइनल प्लेऑफ तक पहुंचाया था जहां वे एस्टन विला से हार गए थे और इसी कारण प्रीमियर लीग में नहीं आ पाए थे.

चेल्सी के लिए फ्रैंक लैम्पार्ड
चेल्सी के लिए फ्रैंक लैम्पार्ड

Read more:EPL: इस महीने के अंत में न्यूकासल को अलविदा कहेंगे कोच बेनिटेज

अगर लैम्पार्ड चेल्सी के कोच बनते भी हैं तो भी वो पद नहीं संभाल पाएंगे क्योंकि फीफा ने ट्रांसफर मार्केट से चेल्सी को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि इस फैसले के खिलाफ चेल्सी ने खेल पंचाट न्यायालय में चुनौती दी है.

Intro:Body:



EPL: डर्बी ने चेल्सी को लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दी



 



इंग्लिश फुटबॉल कल्ब डर्बी काउंटी ने चेल्सी को अपने मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड से स्टैमफोर्ड ब्रिज में खाली पड़े मैनेजर पद के लिए बात करने की इजाजत दे दी है.





लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी को डर्बी काउंटी ने अपने मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दे दी है. ऐसी खबरें हैं कि लैम्पार्ड स्टैमफोर्ड ब्रिज में जा सकते हैं.



डर्बी ने एक बयान में कहा,"हमने चेल्सी फुटबॉल क्लब को स्टैमफोर्ड ब्रिज में खाली पड़े मैनेजर पद के लिए लैम्पार्ड से बात करने की इजाजत दे दी है."



लैम्पार्ड चेल्सी के साथ 13 साल तक रहे थे और 2014 में बतौर खिलाड़ी अलग हो गए थे. वो क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर अलग हुए थे. जब से माउरिजियो सारी जुवेंतस में गए हैं तब से लैम्पार्ड के क्लब के कोच की भूमिका निभाने की खबरें हैं.



बतौर मैनेजर लैम्पार्ड का डर्बी के साथ एक सीजन का कार्यकाल बचा है. लैम्पार्ड ने डर्बी को फाइनल प्लेऑफ तक पहुंचाया था जहां वे एस्टन विला से हार गए थे और इसी कारण प्रीमियर लीग में नहीं आ पाए थे.



अगर लैम्पार्ड चेल्सी के कोच बनते भी हैं तो भी वो पद नहीं संभाल पाएंगे क्योंकि फीफा ने ट्रांसफर मार्केट से चेल्सी को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि इस फैसले के खिलाफ चेल्सी ने खेल पंचाट न्यायालय में चुनौती दी है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.