रियो डी जनेरियो: ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान दानी आल्वेस को 2019 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. ब्राजील ने रविवार को यहां के माराकाना स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं हार यह खिताब अपने नाम किया.
आल्वेस की टीम ने पांचवीं बार अपनी मेजबानी में यह खिताब जीता. इसी के साथ आल्वेस 40 ट्रॉफियां जीतने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए.
आल्वेस अभी किसी क्लब के साथ करारबद्ध नहीं हैं. फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार की समाप्ति के बाद से वह फ्री एजेंट हैं.
मई में आल्वेस को नेमार की जगह ब्राजील की राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया था.
इस बीच, ब्राजील के गोलकीपर एलिसन को कोपा अमेरिका का श्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया. ब्राजील के ही एवर्टन और पेरू के पाओलो गुएरेरो ने तीन-तीन गोल के साथ टॉस स्कोरर का पुरस्कार जीता.