हैदराबाद: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस से उबर चुके हैं. दरअसल, रोनाल्डो की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. बताते चलें कि, 13 अक्टूबर को जुवेंटस के लिए खेलने वाले 35 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
-
. @Cristiano recovers from Covid-19https://t.co/4etecyAw0O pic.twitter.com/YPZSm0My8A
— JuventusFC (@juventusfcen) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">. @Cristiano recovers from Covid-19https://t.co/4etecyAw0O pic.twitter.com/YPZSm0My8A
— JuventusFC (@juventusfcen) October 30, 2020. @Cristiano recovers from Covid-19https://t.co/4etecyAw0O pic.twitter.com/YPZSm0My8A
— JuventusFC (@juventusfcen) October 30, 2020
नेशंस लीग में फ्रांस के खिलाफ मैच खेलने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके तुरंत बाद रोनाल्डो को आइसोलेशन के लिए लिस्बन से ट्युरिन लौटना पड़ा था.
इतना ही नहीं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोनाल्डो को पुर्तगाल की बाकी टीम से भी अलग कर दिया गया था. हालांकि टीम के किसी भी खिलाड़ी में इसके कोई लक्षण नजर नहीं थे.
अब 19 दिनों के बाद उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रोनाल्डो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. रोनाल्डो के कोरोना नेगेटिव होने की पुष्टि जुवेंटस ने सोशल मीडिया के जरिए की. उन्होंने कहा, रोनाल्डो स्वस्थ हो चुके हैं और एक बार फिर से मैदान पर लौटने के लिए तैयार है.
क्लब की तरह से कहा गया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की स्वैब जांच हुई जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, ऐसे में अब 19 दिनों के बाद वो स्वस्थ हो चुके हैं और अब उन्हें आइसोलेशन की भी जरूरत नहीं है.