दुबई : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया है कि बतौर पिता उनको कैसा एहसास होता है और अपने बेटे को वे किस कारणवश डांटते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उनके बड़े बेटे को चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स काफी पसंद हैं और ये बात उनको पसंद नहीं आती. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बेटे में काफी क्षमता है और वे अपने बेटे को परिश्रम करने के लिए प्रेरित करते हैं.
-
Cristiano Ronaldo:
— TeamCRonaldo (@TeamCRonaldo) December 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"My son has potential, We’ll see if he will become a great footballer. Sometimes he drinks coke and eats crisps and it irritates me. I just want him to be the best in whatever he chooses to do. I always tell him, hard work is the most important.” pic.twitter.com/PfYtti0tVt
">Cristiano Ronaldo:
— TeamCRonaldo (@TeamCRonaldo) December 28, 2020
"My son has potential, We’ll see if he will become a great footballer. Sometimes he drinks coke and eats crisps and it irritates me. I just want him to be the best in whatever he chooses to do. I always tell him, hard work is the most important.” pic.twitter.com/PfYtti0tVtCristiano Ronaldo:
— TeamCRonaldo (@TeamCRonaldo) December 28, 2020
"My son has potential, We’ll see if he will become a great footballer. Sometimes he drinks coke and eats crisps and it irritates me. I just want him to be the best in whatever he chooses to do. I always tell him, hard work is the most important.” pic.twitter.com/PfYtti0tVt
दुबई में हुए अवॉर्ड समारोह में उनको प्लेयर ऑफ द सेंचुरी से नवाजा गया था. उसके बाद एक ट्वीट में उनकी टीम ने रोनाल्डो की ओर से लिखा- मेरे बेटे में क्षमता है. हम देखेंगे कि वो महान फुटबॉलर बन पाता है या नहीं. कभी कभी वो कोक पीता है और क्रिस्पी चीजें खाता है तो मुझे गुस्सा आता है. मैं बस यही चाहता हूं कि वो जो भी करे, उसमें वो बेस्ट बने. मैं हमेशा उसको बताता हूं कि मेहनत करने से ही सफलता हासिल होगी.
रोनाल्डो से अवॉर्ड लेते हुए सवाल किया गया कि वे फुटबॉल के भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा कि बच्चे ही भविष्य हैं. मैं अपने बेटे को देखता हूं, वो मेरी तरह दिखना चाहता है. लेकिन ये अभी बहुत दूर की बात है. मैं उसके साथ कभी कभी सख्त हो जाता हूं क्योंकि वो कोका-कोला और फैंटा पीता है, जो बॉडी के लिए अच्छा नहीं है. जब वो चिप्स और फ्राइज खाता है तो मैं उससे लड़ता हूं- मुझे ये पसंद नहीं. मेरे चार बच्चे हैं और मैं उनके लिए बेस्ट चाहता हूं. लेकिन जब वो चॉकलेट खाते हैं तब मैं उनको डांटता हूं.