ETV Bharat / sports

बेस्ट FIFA मेंस प्लेयर अवॉर्ड के लिए मेसी और रोनाल्डो के साथ लेवानडॉस्की भी होड़ में

फीफा फैन अवॉर्ड और फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड वर्ग समेत सभी विजेताओं को 17 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा.

FIFA
FIFA
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:18 AM IST

ज्यूरिख : फीफा ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि युवेंतस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की 2020 के फीफा के बेस्ट पुरुष खिलाड़ी अवॉर्ड के लिए फाइलिस्ट हैं. फीफा के बेस्ट गोलकीपर के अवॉर्ड के लिए लिवरपूल के एलिसन बेकर, बायर्न म्यूनिख के मैनुएल न्यूएर और एटलेटिको मेड्रिड के जैन ओब्लाक को शॉर्टलिस्ट किया है.

तो वहीं, लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप, बायर्न म्यूनिख के हांसी फ्लिक और लीड्स यूनाइटेड के मार्सेलो बील्सा फीफा मेंल कोच के अवॉर्ड के लिए होड़ में हैं.

गौरतलब है कि रॉबर्ट लेवानडॉस्की के गोल की वजह से बायर्न ने इस साल चैंपियंस लीग, द जर्मन लीग, द जर्मन कप और यूईएफए सुपर कप जीता.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : हैदराबाद का अजेयक्रम जारी, ATKMB को ड्रॉ पर रोका

चैंपियंस लीग के क्वॉर्टरफाइनल में उन्होंने गोल किया था और बायर्न को 8-2 से हराया था. गौरतलब है कि ये खिताब मेसी ने छह बार और रोनाल्डो ने पांच बार जीता है.

ज्यूरिख : फीफा ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि युवेंतस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की 2020 के फीफा के बेस्ट पुरुष खिलाड़ी अवॉर्ड के लिए फाइलिस्ट हैं. फीफा के बेस्ट गोलकीपर के अवॉर्ड के लिए लिवरपूल के एलिसन बेकर, बायर्न म्यूनिख के मैनुएल न्यूएर और एटलेटिको मेड्रिड के जैन ओब्लाक को शॉर्टलिस्ट किया है.

तो वहीं, लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप, बायर्न म्यूनिख के हांसी फ्लिक और लीड्स यूनाइटेड के मार्सेलो बील्सा फीफा मेंल कोच के अवॉर्ड के लिए होड़ में हैं.

गौरतलब है कि रॉबर्ट लेवानडॉस्की के गोल की वजह से बायर्न ने इस साल चैंपियंस लीग, द जर्मन लीग, द जर्मन कप और यूईएफए सुपर कप जीता.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : हैदराबाद का अजेयक्रम जारी, ATKMB को ड्रॉ पर रोका

चैंपियंस लीग के क्वॉर्टरफाइनल में उन्होंने गोल किया था और बायर्न को 8-2 से हराया था. गौरतलब है कि ये खिताब मेसी ने छह बार और रोनाल्डो ने पांच बार जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.