मिलान: जुवेंतस फुटबॉल क्लब और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सीरी-ए प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात यहां हुए एक पुरस्कार समारोह में रोनाल्डो को इस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. रोनाल्डो ने जुवेंतस में अपने पदार्पण सीजन में 26 गोल दागे थे.
पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने 31 मैचों में 21 गोल दागे हैं और वे टॉप स्कोरर्स की सूची में चौथे नंबर पर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में छह गोल किए हैं.
साम्पडोरिया के स्ट्राइकर फेबियो क्वागलियारेला को गोल्डन बूट अवॉर्ड से नवाजा गया.
रोनाल्डो इस बार बैलॉन डीओर पुरस्कार जीतने से वंचित रहे और उन्हें तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा.
मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलॉन डीओर पुरस्कार जीता है. 2015 के बाद से मेसी का ये पहला बैलॉन डीओर पुरस्कार है.
उन्होंने 2018-19 में अपने क्लब बार्सिलोना और अपनी राष्ट्रीय टीम अजेर्टींना के लिए अब तक 56 गोल दागे हैं.