कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए सिक्किम स्थित लुम्सेय, तडोंग में अपनी बिल्डिंग देने की पेशकश की है. ये प्रवासी मजदूर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों को जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण भूटिया भी इस समय पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में फंसे हुए हैं.
भूटिया ने सिलिगुड़ी से मीडिया से बातचीत में कहा, "यहां पर कई सारे प्रवासी श्रमिक हैं, जोकि सिक्किम में भी फंसे हुए हैं. सिक्किम में कोरोनावायरस के अब तक मामले सामने नहीं आए हैं. इसलिए मैंने अपनी बिल्डिंग श्रमिकों के लिए देने का फैसला किया है, जोकि अभी पूरी नहीं हुई है."
ये भी पढ़े- AFC के 'ब्रेक द चेन' अभियान का हिस्सा होंगे बाइचुंग भुटिया
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही को रोकने के लिए सभी जिला प्रशासनों को आदेश दिया है कि वे अस्थायी शेल्टर्स का प्रबंध करें और उसमें भोजन की भी व्यवस्था करें.
इसके अलावा भूटिया कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के जागरूकता अभियान का भी हिस्सा हैं. 'ब्रेक द चेन' नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबॉलर भी दिखाई देंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों को साझा किया जाएगा.