ETV Bharat / sports

COVID-19: प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए आगे आए बाइचुंग भूटिया - Bhaichung Bhutia latest news

बाइचुंग भूटिया ने कहा, मैंने अपनी बिल्डिंग श्रमिकों के लिए देने का फैसला किया है, जोकि अभी पूरी नहीं हुई है. इसमें पहले ही 10 श्रमिक रह रहे हैं और हम उन्हें भोजन मुहैया करा रहे है.

बाइचुंग भूटिया
बाइचुंग भूटिया
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:40 AM IST

कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए सिक्किम स्थित लुम्सेय, तडोंग में अपनी बिल्डिंग देने की पेशकश की है. ये प्रवासी मजदूर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों को जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण भूटिया भी इस समय पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में फंसे हुए हैं.

भूटिया ने सिलिगुड़ी से मीडिया से बातचीत में कहा, "यहां पर कई सारे प्रवासी श्रमिक हैं, जोकि सिक्किम में भी फंसे हुए हैं. सिक्किम में कोरोनावायरस के अब तक मामले सामने नहीं आए हैं. इसलिए मैंने अपनी बिल्डिंग श्रमिकों के लिए देने का फैसला किया है, जोकि अभी पूरी नहीं हुई है."

Bhaichung Bhutia
बाइचुंग भूटिया
उन्होंने कहा, "मुझे कोलकाता से लौटना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण मैं यहां फंसा हुआ हूं. इसलिए मैं यहीं से सबकुछ संभाल रहा हूं. मेरे बिल्डिंग में करीब 100 लोग रह सकते हैं. यह पांच मंजिला है. इसमें पहले ही 10 श्रमिक रह रहे हैं और हम उन्हें भोजन मुहैया करा रहे है. हमने स्थानीय सरकार से मदद मांगी है."पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वो और उनका यूनाइटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (यूएसएफसी) भी बंगाल में श्रमिकों की मदद कर रहे हैं और उनको राशन मुहैया करा रहे हैं.43 वर्षीय भूटिया ने कहा, "हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बातचीत कर रहे है. देखते हैं कि उनके लिए बंगाल में भी क्या कर सकते है."
Bhaichung Bhutia
बाइचुंग भूटिया

ये भी पढ़े- AFC के 'ब्रेक द चेन' अभियान का हिस्सा होंगे बाइचुंग भुटिया


पश्चिम बंगाल सरकार ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही को रोकने के लिए सभी जिला प्रशासनों को आदेश दिया है कि वे अस्थायी शेल्टर्स का प्रबंध करें और उसमें भोजन की भी व्यवस्था करें.

इसके अलावा भूटिया कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के जागरूकता अभियान का भी हिस्सा हैं. 'ब्रेक द चेन' नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबॉलर भी दिखाई देंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों को साझा किया जाएगा.

कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए सिक्किम स्थित लुम्सेय, तडोंग में अपनी बिल्डिंग देने की पेशकश की है. ये प्रवासी मजदूर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों को जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण भूटिया भी इस समय पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में फंसे हुए हैं.

भूटिया ने सिलिगुड़ी से मीडिया से बातचीत में कहा, "यहां पर कई सारे प्रवासी श्रमिक हैं, जोकि सिक्किम में भी फंसे हुए हैं. सिक्किम में कोरोनावायरस के अब तक मामले सामने नहीं आए हैं. इसलिए मैंने अपनी बिल्डिंग श्रमिकों के लिए देने का फैसला किया है, जोकि अभी पूरी नहीं हुई है."

Bhaichung Bhutia
बाइचुंग भूटिया
उन्होंने कहा, "मुझे कोलकाता से लौटना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण मैं यहां फंसा हुआ हूं. इसलिए मैं यहीं से सबकुछ संभाल रहा हूं. मेरे बिल्डिंग में करीब 100 लोग रह सकते हैं. यह पांच मंजिला है. इसमें पहले ही 10 श्रमिक रह रहे हैं और हम उन्हें भोजन मुहैया करा रहे है. हमने स्थानीय सरकार से मदद मांगी है."पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वो और उनका यूनाइटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (यूएसएफसी) भी बंगाल में श्रमिकों की मदद कर रहे हैं और उनको राशन मुहैया करा रहे हैं.43 वर्षीय भूटिया ने कहा, "हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बातचीत कर रहे है. देखते हैं कि उनके लिए बंगाल में भी क्या कर सकते है."
Bhaichung Bhutia
बाइचुंग भूटिया

ये भी पढ़े- AFC के 'ब्रेक द चेन' अभियान का हिस्सा होंगे बाइचुंग भुटिया


पश्चिम बंगाल सरकार ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही को रोकने के लिए सभी जिला प्रशासनों को आदेश दिया है कि वे अस्थायी शेल्टर्स का प्रबंध करें और उसमें भोजन की भी व्यवस्था करें.

इसके अलावा भूटिया कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के जागरूकता अभियान का भी हिस्सा हैं. 'ब्रेक द चेन' नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबॉलर भी दिखाई देंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों को साझा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.