लंदन: फीफा विश्व कप-1990 में वेस्ट जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच खेले गए फाइनल मैच में अंपायरिग करने वाले रेफरी इडगाडरे कोडेसल ने कहा है कि वह महान डिएगो माराडोना को मैच शुरू होने से पहले ही बाहर भेजने के बारे में सोच रहे थे.
कोडेसल ने कहा कि माराडोना राष्ट्रीयगान के समय लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे और वह उन्हें मैच शुरू होने से पहले ही रेड कार्ड दिखाने के बारे में सोच रहे थे.
एक अखबार ने कोडेसल के हवाले से लिखा है, "जैसे ही मैच शुरू हुआ मैं उन्हें बाहर भेज सकता था क्योंकि वह राष्ट्रीयगान के समय ही लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे."
![Diego Maradona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/maradona-argentina-1990_hj7xhmhprck719ff5tojh8q4g1587904914444-91_2604email_1587904925_505.jpg)
इस मैच में वेस्ट जर्मनी ने अर्जेटीना को 1-0 से हराया था.
उन्होंने कहा, "बाद में मैंने जब मोनजोन को बाहर भेजा तो माराडोना मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चोर हूं और फीफा के पेरोल पर हूं. एक फुटबॉलर के तौर पर वह शानदार थे लेकिन एक इंसान के तौर पर वह बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे, मेरे जीवन के सबसे बुरे इंसानों में से एक."
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ उस विश्व कप क्वार्टर फाइनल में किए गए प्रदर्शन को मैराडोना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाता है. मैच में किए गए मैराडोना के पहले गोल को 'गॉड ऑफ हैंड' के नाम से जाना जाता है जबकि दूसरे गोल को हॉफ लाइन के पास से गेंद के साथ लगाई गई लंबी रन के लिए याद किया जाता है.
![Diego Maradona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/maradona821587904914445-42_2604email_1587904925_963.jpg)
इस विश्व कप में उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वो ऐसे खिलाड़ी बन गए जिनके खिलाफ एक विश्व कप में सबसे ज्यादा फाउल (53) किए गए.
क्लब फुटबॉल में भी मैराडोना का करियर दमदार रहा. वो एफसी बार्सिलोना और नपोली जैसे शीर्ष क्लबों के लिए खेले और यूरोप में भी अपनी स्किल का डंका बजाया. हालांकि, इस दौरान वह ड्रग्स के आदी भी हुए और 1991 में उन पर 15 महीने का बैन लग गया.
बैन से वापस लौटने के बाद मैराडोना कई अन्य क्लब के लिए खेले जिसमें अर्जेटीना का सबसे बड़ा क्लब बोका जूनियर्स भी शामिल है. हालांकि, दर्शकों को मैदान पर दोबारा 1986 वाले मैराडोना की छवि देखने को नहीं मिली.