नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत की यू-16 फुटबॉल टीम का ताजिकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
सीनियर पुरुष टीम को भी 31 मार्च को ताजिकिस्तान के साथ एक दोस्ताना मुकाबला खेलना है.
भारतीय अंडर-16 (सैफ चैम्पियनशिप की विजेता अंडर-15) टीम को एएफसी अंडर-16 की उपविजेता तजाकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मुकाबले खेलने के लिए पांच मार्च को यहां से रवाना होना था.
ताजिकिस्तान फुटबॉल महासंघ ने अखिल भारतीय फुटबॉल महांसघ (एआईएफएफ) को भेजे एक आधिकारिक मेल में कहा,"तजाकिस्तान की सरकार के निर्देश के मुताबिक कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए भारत सहित 35 देशों के नागरिक यहां का दौरा नहीं कर सकते."
उन्होंने कहा,"इसे देखते हुए हमारी टीम के साथ दो मैत्री मैचों को रद्द किया जाता है. घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं."
इधर, भारतीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा,"हम हालात पर नजर रखे हुए हैं. ताजिकिस्तान सरकार के अनुरोध पर हमने यू-16 टीम का दौरा रद्द कर दिया है. अभी भारत सहित 35 देशों के नागरिक ताजिकिस्तान दौरा नहीं कर सकते."