ज्यूरिख: फीफा की परिषद ने दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) के 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स को सितंबर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है.
फीफा ने हालांकि अपने बयान में कहा है कि सितंबर में शुरुआत कोविड-19 की स्थिति पर और यातायात संबंधी पाबंदियों पर निर्भर है और वो स्थिति पर लगातार नजर रखेगी.
फीफा ने बयान में कहा कि अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ मार्च से जून 2022 तक स्थगित कर दिए गए थे.
मार्च में ये क्वालीफायर्स होने थे लेकिन तय तारीख से एक दिन पहले ही इन्हें कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था. कॉन्मेबोल को उम्मीद थी कि सितंबर में ये क्वालीफायर्स दोबारा शुरू होंगे.
फीफा की परिषद ने पूरे अरब में 2021 में होने वाले टूर्नामेंट को भी मंजूरी दे दी है. ये एक आमंत्रण टूर्नामेंट है जिसमें अरब देश, अफ्रीका और एशिया की राष्ट्रीय टीमों को हिस्सा लेना है.
आपको बता दें, ब्राजील की सेरी-ए चैंपियनशिप भी अगस्त में शुरू होगी. ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि लीग को अभी राज्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से मंजूरी मिलना बाकी है.
सेरी-ए की शुरूआत मई में होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. वहीं सेरी-बी की शुरूआत आठ अगस्त से होनी है.