ETV Bharat / sports

CONCACAF लॉन्च करेगा महिला नेशन्स लीग - World cup qualifiers

कॉनकाकाफ (उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघों का परिसंघ) ने गुरूवार को कहा कि गत विश्व चैम्पियन अमेरिका और कनाडा को अंतिम राउंड में सीधे प्रवेश मिलेगा जिसमें छह ग्रुप विजेता टीमें शामिल होंगी.

CONCACAF launches women nations league which will work as a world cup qualifier
CONCACAF launches women nations league which will work as a world cup qualifier
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:23 PM IST

न्यूयॉर्क: महिलाओं की नेशन्स लीग अगले साल उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबिया में लांच की जाएगी जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के तौर पर काम करेगी.

CONCACAF launches women nations league which will work as a world cup qualifier
महिला फुटबॉलर

कॉनकाकाफ (उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघों का परिसंघ) ने गुरूवार को कहा कि गत विश्व चैम्पियन अमेरिका और कनाडा को अंतिम राउंड में सीधे प्रवेश मिलेगा जिसमें छह ग्रुप विजेता टीमें शामिल होंगी.

टीमें फिर चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित होंगी और एक राउंड रोबिन मैच से प्रत्येक ग्रुप का विजेता अगले दौर में पहुंचेगा.

फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने नहीं बताया है कि 10 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले 24 देशों के विश्व कप में प्रत्येक क्षेत्र से कितनी टीमें प्रवेश करेंगी.

न्यूयॉर्क: महिलाओं की नेशन्स लीग अगले साल उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबिया में लांच की जाएगी जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के तौर पर काम करेगी.

CONCACAF launches women nations league which will work as a world cup qualifier
महिला फुटबॉलर

कॉनकाकाफ (उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघों का परिसंघ) ने गुरूवार को कहा कि गत विश्व चैम्पियन अमेरिका और कनाडा को अंतिम राउंड में सीधे प्रवेश मिलेगा जिसमें छह ग्रुप विजेता टीमें शामिल होंगी.

टीमें फिर चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित होंगी और एक राउंड रोबिन मैच से प्रत्येक ग्रुप का विजेता अगले दौर में पहुंचेगा.

फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने नहीं बताया है कि 10 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले 24 देशों के विश्व कप में प्रत्येक क्षेत्र से कितनी टीमें प्रवेश करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.