आसुंसियोन: दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ (कॉनमेबोल) ने गुरूवार को कहा कि कोलंबिया को देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और गृह अशांति के कारण कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट की सह मेहबानी से हटाया जाता है.
कोलंबिया के चार शहरों में कोपा अमेरिका के मुकाबले होने थे और फाइनल मैच 10 जुलाई को बारकिला एस्टाडिओ मेट्रोपोलिटानो में होना था.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कॉनमेबोल ने बयान जारी कर कहा, "आने वाले दिनों में इस बात की जानकारी दी जाएगी कि कोलंबिया में होने वाले मुकाबलों को कहां आयोजित किया जाएगा."
कोलंबिया के खेल मंत्री एर्नेस्तो लुकेना ने कॉनमेबोल से कहा था कि जब तक कोरोना वायरस के प्रतिबंधों को हटाया नहीं जाता है तब तक इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जाए. इसके बाद ही परिसंघ ने कोलबिया को सह मेजबानी से हटाने की घोषणा की.
कॉनमेबोल ने कहा कि व्यस्त वैश्विक फुटबॉल केलेंडर को देखते हुए इस टूर्नामेंट को स्थगित करना संभव नहीं है.
कोलंबिया को सह मेजबानी से हटाने की सूरत में अर्जेटाइन के राष्ट्रपति एलबटरे फर्नाडेज ने इस सप्ताह पूरे कोपा अमेरिका की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया था.
कोलंबिया में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है और कई शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है जबकि भीड़ इक्ट्ठा करने पर भी पाबंदी लगी हुई है.