गोवा : भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर क्लिफोर्ड मिरांडा को एफसी गोवा का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है और वो डेरिक परेरा के अंतर्गत काम करेंगे जिन्हें इंडियन सुपर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए टीम का तकनीकी निदेशक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- टाटा ओपन : पहले दौर में स्टेबे ने कार्लोविच को हराया, ट्रायोस्की से लड़कर हारे नागल
परेरा एफसी गोवा के युवा विकास के प्रमुख थे और उनके मार्गदर्शन में एफसी गोवा की तीन टीमें चैंपियन बनीं. वो पिछले साल भारत की अंडर-23 टीम के प्रभारी भी थे. मिरांडा इससे पहले टीम के साथ सहायक कोच की भूमिका में थे.