भुवनेश्वर: गोवा ने आई-लीग में खेलने वाली टीम इंडियन एरोज को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी. कलिंगा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गोवा की टीम शुरू से ही शानदार फॉर्म में नजर आई. आईएसएल के पांचवें सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम के लिए पहला गोल फेरान कोरोमिनास ने दागा.
इस सीजन दमदार प्रदर्शन कर रहे कोरोमिनास ने 18वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
एरोज पहले हाफ में वापसी नहीं कर पाई और दूसरा हाफ भी उनके लिए कोई अच्छी खबर नहीं लेकर आया.
मैच के 60वें मिनट में ह्यूगो बोउमोस ने दमदार गोल करते हुए गोवा की बढ़त को दोगुना कर दिया. बोउमोस में कुछ दिनों पहले ही टीम के साथ अपने करार को बढ़ाया था.
गोवा यहीं नहीं रुकी उसने लगातार अटैक जारी रखा जिसका लाभ उसे 81वें मिनट में मिला. एरोज के खिलाड़ी टांगरी के ओन गोल ने गोवा की जीत सुनिश्चित कर दी.
दूसरी ओर, दिल्ली को वॉकओवर मिला जिससे वो अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही.
दिल्ली का सामना क्वेस ईस्ट बंगाल से होना था, लेकिन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ भारत में एक लीग बनाने को लेकर जारी विवाद के कारण आई-लीग में खेलने वाली क्लब यह मुकाबला खेलने स्टेडियम नहीं पहुंची.
गौरतलब है कि आई-लीग क्लबों ने पहले ही एआईएफएफ को इस टूर्नामेंट में शामिल न होने के बारे जानकारी दे दी थी.