ETV Bharat / sports

सत्यसागर बने चेन्नई सिटी एफसी के नए मुख्य कोच - चेन्नई सिटी एफसी

आगामी आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चेन्नई सिटी एफसी ने सत्यसागर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है.

Chennai City FC
Chennai City FC
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:09 PM IST

चेन्नई : पूर्व चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी ने गुरुवार को आगामी आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए सत्यसागर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया.

क्लब के पूर्व सहायक कोच सत्यसागर सिंगापुर के अकबर नवास की जगह लेंगे. नवास अक्टूबर में टीम से अलग हो गए थे.

क्लब के यहां जारी बयान में सत्यसागर ने कहा, "मैं इस नए अवसर को लेकर बहुत खुश हूं. सभी जानते हैं कि मैं अकबर नवास के साथ काम कर रहा था तथा मैं चेन्नई सिटी की संस्कृति और ढांचे से अच्छी तरह अवगत हूं. मैं स्थानीय युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं."

सत्यसागर को कोचिंग का 26 साल का अनुभव है.

चेन्नई : पूर्व चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी ने गुरुवार को आगामी आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए सत्यसागर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया.

क्लब के पूर्व सहायक कोच सत्यसागर सिंगापुर के अकबर नवास की जगह लेंगे. नवास अक्टूबर में टीम से अलग हो गए थे.

क्लब के यहां जारी बयान में सत्यसागर ने कहा, "मैं इस नए अवसर को लेकर बहुत खुश हूं. सभी जानते हैं कि मैं अकबर नवास के साथ काम कर रहा था तथा मैं चेन्नई सिटी की संस्कृति और ढांचे से अच्छी तरह अवगत हूं. मैं स्थानीय युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं."

सत्यसागर को कोचिंग का 26 साल का अनुभव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.