चेन्नई: दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने अगले मैच में गुरुवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी. दोनों टीमें प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करके टॉप-4 के करीब पहुंचना चाहेगी.
चेन्नइयन लगातार दो जीत के साथ 15 अंक लेकर इस समय सातवें नंबर पर है जबकि जमशेदपुर एफसी ने अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हराया था. इससे पहले टीम 6 मैचों में एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. जमशेदपुर 16 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
जमशेदपुर के कोच एंटोनियो आयरनडो ने कहा, "ये साफ दिखाई दे रहा है कि पहली तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी. हम बाकी बचे एक स्थान को हासिल कर सकते हैं. खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद हमारे लिए अब तक का सफर मिला-जुला रहा है. ये मैच फाइनल हमारे लिए की तरह है."दूसरी तरफ, मेजबान चेन्नइयन अपने घर में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम को पिछले पांच घरेलू मैचों में केवल एक में हार मिली है और उसने 12 गोल किए हैं. ऐसे में जमशेदपुर के लिए घर के बाहर होने वाला यह मैच आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले सीजन के बाद से टीम ने घर के बाहर केवल दो मैच ही जीते हैं.ये भी पढ़े- ISL-6: ओडिशा को 3-0 से हराकर टॉप पर पहुंचा बेंगलुरू एफसी
अपने नए कोच ओवेल कॉयले के मार्गदर्शन में चेन्नइयन ने 6 मैचों मे 12 गोल किए हैं. कॉयले ने कहा, "जमशेदपुर की टीम अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को हराकर आई है.
हमारे लिए यह जरूरी है कि हम गोल करें. हमने अपना आक्रामक खेल दिखाया है , लेकिन हमें थोड़ा संतुलित रहने की जरूरत है. हमने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ कई मौके गंवाए थे. लेकिन हमने दो शानदार गोल भी किए थे."जमेशदपुर की टीम पिछले सात मैचों में क्लीन शीट हासिल करने में विफल रही है. लेकिन सर्जियो कास्टेल की वापसी से टीम के आक्रमण को मजबूती मिलेगी. इस मैच में हालांकि टीम को तिरी की कमी खलेगी, जोकि पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ चोटिल हो गए थे.जमशेदपुर के कोच आयरनडो ने कहा, "चेन्नइयन के पास अच्छे आक्रामक खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोच जरूर बदला है, लेकिन उनके खेलने की भावना और ऊर्जा काफी शानदार है। हमें पता है कि डिफेंस में हमारे पास तिरी नहीं है, लेकिन मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मैं जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करूंगा, वे जीतने के लिए खेलेंगे"