फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) : इंग्लिश क्लब चेल्सी ने गुरुवार रात यूरोपा लीग सेमीफाइनल के पहले लेग में आईंट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाफ 1-1 से रोमांचक ड्रॉ खेला.
चेल्सी के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी ने जर्मन क्लब के खिलाफ हुए इस मैच में बेल्जियम के स्टार फॉरवर्ड ईडन हैजार्ड को शुरुआती-11 में जगह नहीं दी.
इस ड्रॉ के साथ ही चेल्सी को इस टूर्नामेंट में लगातार 16 मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी हैं. इंग्लिश क्लब ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई साथ ही उन्होंने एटलेटिको मैड्रिड के रिकॉर्ड को तोड़ा. स्पेनिश क्लब ने 2011 से 2012 तक ये रिकॉर्ड कायम किया था.
फ्रैंकफर्ट ने मेहमान टीम के खिलाफ मुकाबले की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट से ही आक्रामक रुख अपनाया. मेजबान टीम ने पहले हाफ में अधिक समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में भी रखा और चेल्सी के खिलाड़ियों को उनके हाफ में रहने पर मजबूर किया.
मैच के 23वें मिनट में फ्रैंकफर्ट को सफलता मिली. इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे लुका जोविक ने 18 गज के बॉक्स के अदंर से हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई. आपको बता दें जोविक आगामी सीजन में स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड जैसे बड़े क्लब में शामिल हो सकते हैं.
वहीं चेल्सी पहला हाफ समाप्त होने से पहले वापसी करने में कामयाब रही. स्पेनिश फारवर्ड पेड्रो ने 45वें मिनट में बॉक्स के बाहर से दमदार गोल दागा. मैच के दूसरे हाफ में चेल्सी का पूरा दबदबा देखने को मिला. पहले 30 मिनट तो मेजबान टीम को गेंद को छूने तक में पेरशानी आई. कोच सारी इस बीच हैजार्ड को मैदान पर लेकर आए.
चेल्सी ने लगातार अटैक किए, लेकिन उसके खिलाड़ियों को गेंद को गोल में डालने में कोई सफलता नहीं मिली. अंतिम 10 मिनटों में फ्रैंकफर्ट को एक-दो मौके मिले और वे भी गोल करने में नाकाम साबित हुए.
दूसरे लेग का मैच चेल्सी के घरेलू मैदान स्टैमफर्ड ब्रिज पर 10 मई को खेला जाएगा.