लिस्बन: यूईएफए चैम्पियंस लीग में दूसरी बार खेल रहे आरबी लेइपजिग फुटबॉल क्लब ने स्पेन के दिग्गज क्लब एटलेटिको मेड्रिड को 2-1 से हरा पहली बार लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए मैच में पहले हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल खेला, लेकिन एक भी टीम खाता नहीं खोल पाई.
दूसरे हाफ में हालांकि सब कुछ बदल गया. इस हाफ में जर्मनी के फुटबॉल क्लब ने बेहतरीन ऊर्जा के साथ वापसी की और गोल की तलाश जारी रखी.
50वें मिनट में डानी ओल्मो ने लेइपजिग के लिए गोल कर उसे 1-0 से आगे कर दिया. इस गोल में मार्सल सैबइटजर ने उनकी मदद की.
ड्रॉ की ख्वाहिश में एटलेटिको के कोच डिएगो सिमोन ने पुर्तगाल के जाआओ फेलिक्स को मैदान पर उतारा और 71वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
-
🗣️ Saúl Ñíguez, Atlético: "They were superior in many ways - you need to congratulate the opponent for how they played."#UCL pic.twitter.com/Kvq2g1qCBj
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🗣️ Saúl Ñíguez, Atlético: "They were superior in many ways - you need to congratulate the opponent for how they played."#UCL pic.twitter.com/Kvq2g1qCBj
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 13, 2020🗣️ Saúl Ñíguez, Atlético: "They were superior in many ways - you need to congratulate the opponent for how they played."#UCL pic.twitter.com/Kvq2g1qCBj
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 13, 2020
लग रहा था कि दोनों टीमें पेनाल्टी शूटआउट में जाएंगी, लेकिन टेलर एडम्स ने 88वें मिनट मे गोल कर लेइपजिग को एक गोल से आगे कर दिया. एडम्स का यह गोल जर्मन क्लब के लिए विजयी गोल साबित हुआ.
सेमीफाइनल में लेइपजिग का सामना पेरिस सेंट जर्मेन से होगा जिसने एटलांटा को मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा.