पोटरे: इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने बुधवार देर रात (भारतीय समयानुसार) यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में पोटरे को 4-1 से मात देकर टूर्नामेंट के अंतिम-4 में जगह बना ली है. लिवरपूल ने 6-1 से मुकाबला जीता और अब सेमीफाइनल में उसका सामना स्पेनिश लीग की मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना से होगा.
पहले लेग में अपने घरेलू मैदान पर लिवरपूल ने पोटरे के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की थी. लिवरपूल ने मैच की शुरुआत से ही मेजबान टीम पर दबाव बनाए रखा. पहले हाफ में हालांकि, मेहमान टीम एक ही गोल कर पाई.
मैच के 26वें मिनट में फारवर्ड सादियो माने ने 18 गज के बॉक्स के अदंर से गोल करके लिवरपूल को बढ़त दिलाई. रेफरी ने पहले उनके गोल को ऑफ-साइड करार दिया था, लेकिन वीएआर की मदद लेने के बाद मेहमान टीम को गोल दे दिया गया.
यह भी पढ़ें- फीफा विश्व कप-2022 के लिए एशियाई क्वालीफाइंग ड्रॉ का ऐलान
दूसरा हाफ भी पूरी तरह से लिवरपूल के नाम रहा. 65वें मिनट में म्रिस के मोहम्मद सलाह ने गोल करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके तीन मिनट बाद, एडर मिलिटाओ ने पोटरे के लिए मैच का एकमात्र गोल किया.
स्ट्राइकर रोबटरे फिर्मिनो ने भी मौके का लाभ उठाया. 77वें मिनट में उन्होंने लिवरपूल का तीसरा गोल दागा. छह मिनट बाद डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक ने गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.