जेनेवा: यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुए चैंपियंस लीग के मैचों को सात और आठ अगस्त को कराने पर विचार कर रहा है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राउंड-16 के बाकी बचे मैच सात और आठ अगस्त को होंगे जबकि इसके बाद बाकी तीन दिन में मैच होंगे और इसका फाइनल 29 अगस्त को खेला जाएगा.
लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 18 से लेकर 22 अगस्त तक इंस्ताबुल में खेले जाएंगे. इससे चैंपियंस लीग 2020/21 सीजन के ग्रुप चरण मैच 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिए जाएंगे.
चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इंस्ताबुल में होना था. हालांकि कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया था जबकि राउंड 16 के दूसरे राउंड के मुकाबले भी अभी खेले जाने थे.
इससे पहले, यह अफवाह फैल गई थी कि फाइनल तीन अगस्त को होगा, लेकिन यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन ने इससे इनकार किया था.
यूईएफए ने एक बयान में कहा, "ऐसी खबरें हैं कि यूईएफए एलेक्जेंडर सेफरीन ने जर्मनी में जेडडीएफ से कहा है कि यूईएफए चैंपियंस लीग तीन अगस्त को खत्म होगा. यह सही नहीं है."
विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स भी सितंबर से शुरू होंगे
फीफा विश्व कप के क्वालीफायर्स के पहले दो राउंड के मैचों का आयोजन मार्च के आखिर में होने थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोनमेबोल ने एक बयान में कहा, "2022 विश्व कप के क्वालीफायर्स फीफा द्वारा तय किए गए हैं और अब इसका आयोजन राउंड रोबिन के आधार पर सितंबर में शुरू किया जाएगा."
मई में लिया जाएगा ईरान फुटबॉल लीग फिर से शुरू करने पर फैसला
इसके साथ ईरान खेल महासंघ के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि वह मई में इस बात पर फैसला लेगा कि क्या अगले महीने से पेशेवर फुटबॉल लीग शुरू की जाएगी या नहीं.
तेहरान के एक अखबार ने ईरान खेल महासंघ के प्रवक्ता रजा सैदी के हवाले से कहा, "मैच फिर से तभी शुरू होंगे जब अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि स्थिति कोरोनावायरस से पूरी तरह से सुरक्षित है."