हैदराबाद : भारतीय फुटबॉल क्लब रीयल कश्मीर टीम डूरंड कप के सेमीफाइनल में मोहन बगान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मोहन बगान ने सेमीफाइनल मुकाबले में कश्मीर को 3-1 से हराकर डूरंड कप के फाइनल में जगह बना ली है. लेकिन इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से रीयल कश्मीर एफसी ने लोंगो का दिल जीत लिया है.
कश्मीर के तनाव भरे माहोल के बीच रीयल कश्मीर टीम के खिलाड़ी अपने घर की चिंताओ को भूल डूरंड कप में भाग लेने पश्चिम बंगाल पहुंचे. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रीयल कश्मीर ने आई लीग की चैम्पियन टीम चैन्नई सिटी को 1-0 से मात दी. इसके बाद अगले ही मैच में आर्मी ग्रीन को 4-0 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. साथ ही डूरंड कप के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली.
यह भी पढ़े- पॉल पोग्बा के समर्थन में आगे आए माटा
लेकिन इस टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे टीम के समर्थकों का बहुत बड़ा हाथ था जिन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया, जिसके बल पर स्नो लैपर्ड कही जाने वाली इस टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया.