बर्लिन : रोबर्ट लेवांदोवस्की की बेहतरीन हैट्रिक के दम पर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा लीग के एक मुकाबले में फ्रैंक्फर्ट को 5-0 से हरा दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को खेले गए इस मैच में लेवांदोवस्की ने 10वें, 26वें और 60वें मिनट में गोल किए. इसके साथ ही लेवांदोवस्की शुरुआती राउंड के पांच मैचों में 10 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
-
1-0 ⚽ Coman 👀
— FC Bayern English (@FCBayernEN) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2-0 ⚽ Goretzka 😯
3-0 ⚽ Tolisso 😲
4-0 ⚽ Coman 🤯#SundayFunday #FCBAtleti pic.twitter.com/F5c00OIUdN
">1-0 ⚽ Coman 👀
— FC Bayern English (@FCBayernEN) October 25, 2020
2-0 ⚽ Goretzka 😯
3-0 ⚽ Tolisso 😲
4-0 ⚽ Coman 🤯#SundayFunday #FCBAtleti pic.twitter.com/F5c00OIUdN1-0 ⚽ Coman 👀
— FC Bayern English (@FCBayernEN) October 25, 2020
2-0 ⚽ Goretzka 😯
3-0 ⚽ Tolisso 😲
4-0 ⚽ Coman 🤯#SundayFunday #FCBAtleti pic.twitter.com/F5c00OIUdN
32 वर्षीय लेवांदोवस्की ने पिछले सीजन में सभी प्रतियोगिताओं में 47 मैचों में 55 गोल किए थे. उन्होंने बुंदेसलीगा में 31 मैचों में 34 गोल दागे थे. इस सीजन में वह औसतन हर 37 मिनट में एक गोल कर रहे हैं.
उनके अलावा लेरोय साने ने 72वें और जमाल मुसियाला ने 90वें मिनट में गोल किया. बायर्न म्यूनिख की टीम लीग के पांच मैचों के बाद 22 गोल करने वाली पहली टीम बन गई है. इस जीत के बाद बायर्न की टीम पांच मैचों से 12 अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- F1: हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ा
शनिवार को खेले गए लीग के अन्य मैचों में लिपजिग ने हर्था बर्लिन को 2-1 और डॉर्टमंड ने शाल्के को 3-0 से हराया.