ETV Bharat / sports

कोच कार्ल्स कुआड्राट को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्याएं बरकरार

पूर्व इंडियन सुपर लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी (BFC) ने बुधवार को स्पेनिश कोच से अलग होने का फैसला किया जबकि कार्ल्स कुआड्राट ने ही उन्हें खिताब दिलाया था.

Bengaluru FC to face issues after coach carles cuadrat exit
Bengaluru FC to face issues after coach carles cuadrat exit
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:31 PM IST

गोवा: बेंगलुरू एफसी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भले ही कोच कार्ल्स कुआड्राट को हटा दिया हो लेकिन उसके सामने समस्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसमें खिलाड़ियों का चोटिल होना भी शामिल है.

ये भी पढ़े: ISL 7: कोच कार्ल्स कुआड्राट से बेंगलुरू एफसी ने किए अपने रास्ते अलग

पूर्व इंडियन सुपर लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी (BFC) ने बुधवार को स्पेनिश कोच से अलग होने का फैसला किया जबकि कार्ल्स कुआड्राट ने ही उन्हें खिताब दिलाया था.

अंतरिम कोच नौशाद मूसा उनकी जगह लेंगे.

प्रबंधन ने ये फैसला मुंबई एफसी सिटी से मिली 1-3 की हार के बाद किया. इससे बेंगलुरू एफसी को अपने इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

टीम का लेफ्ट बैक आशिक कुरूनियन चोटिल हो गए, जिससे उसका डिफेंस और खराब हो गया.

अब टीम शनिवार को एससी ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी लेकिन उसके पास इन समस्याओं का निपटारा करने के लिए समय नहीं होगा. अगर उन्हें प्ले आफ की दौड़ में खुद को बनाए रखना है तो उन्हें कोई न कोई हल निकालना ही होगा.

ये भी पढ़े: ISL 7 : बेंगलुरु के सामने होगी मुम्बई सिटी की कड़ी चुनौती

कप्तान सुनील छेत्री पर ही हमेशा की तरह जिम्मेदारी होगी. पिछले सत्र की तरह यह करिश्माई स्ट्राइकर बेंगलुरू का शीर्ष स्कोरर बना हुआ है जिन्होंने अभी तक चार गोल किए हैं.

गोवा: बेंगलुरू एफसी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भले ही कोच कार्ल्स कुआड्राट को हटा दिया हो लेकिन उसके सामने समस्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसमें खिलाड़ियों का चोटिल होना भी शामिल है.

ये भी पढ़े: ISL 7: कोच कार्ल्स कुआड्राट से बेंगलुरू एफसी ने किए अपने रास्ते अलग

पूर्व इंडियन सुपर लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी (BFC) ने बुधवार को स्पेनिश कोच से अलग होने का फैसला किया जबकि कार्ल्स कुआड्राट ने ही उन्हें खिताब दिलाया था.

अंतरिम कोच नौशाद मूसा उनकी जगह लेंगे.

प्रबंधन ने ये फैसला मुंबई एफसी सिटी से मिली 1-3 की हार के बाद किया. इससे बेंगलुरू एफसी को अपने इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

टीम का लेफ्ट बैक आशिक कुरूनियन चोटिल हो गए, जिससे उसका डिफेंस और खराब हो गया.

अब टीम शनिवार को एससी ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी लेकिन उसके पास इन समस्याओं का निपटारा करने के लिए समय नहीं होगा. अगर उन्हें प्ले आफ की दौड़ में खुद को बनाए रखना है तो उन्हें कोई न कोई हल निकालना ही होगा.

ये भी पढ़े: ISL 7 : बेंगलुरु के सामने होगी मुम्बई सिटी की कड़ी चुनौती

कप्तान सुनील छेत्री पर ही हमेशा की तरह जिम्मेदारी होगी. पिछले सत्र की तरह यह करिश्माई स्ट्राइकर बेंगलुरू का शीर्ष स्कोरर बना हुआ है जिन्होंने अभी तक चार गोल किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.