ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा में स्थिति मजबूत की - thomas muller

बायर्न के साथ खिताबी दौड़ में शामिल लिपजिग, बायर लेवरकुसेन और बोरुसिया डोर्टमंड के पिछले सप्ताहांत में हारने के बाद बायर्न ने शीर्ष पर अपनी बढ़त सात अंक तक पहुंचा दी है.

Bayern munich stands strong in bundesliga
Bayern munich stands strong in bundesliga
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 12:37 PM IST

गेलसेनकिरचेन (जर्मनी) : बायर्न म्यूनिख के थामस मुलर के दो गोल और राबर्ट लेवोन्डोवस्की के एक और गोल की मदद से शाल्के पर 4-0 की एकतरफा जीत से जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

ये भी पढ़े: La Liga : मेसी के बिना जीता बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड ने मजबूत की बढ़त

बायर्न के साथ खिताबी दौड़ में शामिल लिपजिग, बायर लेवरकुसेन और बोरुसिया डोर्टमंड के पिछले सप्ताहांत में हारने के बाद बायर्न ने शीर्ष पर अपनी बढ़त सात अंक तक पहुंचा दी है. उसके 18 मैचों में 42 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज लिपजिग के इतने ही मैचों में 35 अंक हैं.

थॉमस मुलर ने 33वें और 88वें मिनट में गोल दागे जबकि लेवोन्डोवस्की ने 54वें मिनट में गोल किया. इस तरह से वो बुंदेसलीगा में लगातार आठवें मैच में गोल करने में सफल रहे. टीम की तरफ से आखिरी गोल डेविड अलाबा ने 90वें मिनट में किया.

ये भी पढ़े: LIGUE 1: PSG की बराबरी पर पहुंचा लिली

एक अन्य मैच में होफेनहीम ने एफसी कोलिन को 3-0 से हराया. होफेनहीम की तरफ से आंद्रे क्रैमरिच ने सातवें और 75वें मिनट जबकि क्रिस्टोफ बॉमगार्टनर ने 28वें मिनट में गोल किया.

गेलसेनकिरचेन (जर्मनी) : बायर्न म्यूनिख के थामस मुलर के दो गोल और राबर्ट लेवोन्डोवस्की के एक और गोल की मदद से शाल्के पर 4-0 की एकतरफा जीत से जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

ये भी पढ़े: La Liga : मेसी के बिना जीता बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड ने मजबूत की बढ़त

बायर्न के साथ खिताबी दौड़ में शामिल लिपजिग, बायर लेवरकुसेन और बोरुसिया डोर्टमंड के पिछले सप्ताहांत में हारने के बाद बायर्न ने शीर्ष पर अपनी बढ़त सात अंक तक पहुंचा दी है. उसके 18 मैचों में 42 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज लिपजिग के इतने ही मैचों में 35 अंक हैं.

थॉमस मुलर ने 33वें और 88वें मिनट में गोल दागे जबकि लेवोन्डोवस्की ने 54वें मिनट में गोल किया. इस तरह से वो बुंदेसलीगा में लगातार आठवें मैच में गोल करने में सफल रहे. टीम की तरफ से आखिरी गोल डेविड अलाबा ने 90वें मिनट में किया.

ये भी पढ़े: LIGUE 1: PSG की बराबरी पर पहुंचा लिली

एक अन्य मैच में होफेनहीम ने एफसी कोलिन को 3-0 से हराया. होफेनहीम की तरफ से आंद्रे क्रैमरिच ने सातवें और 75वें मिनट जबकि क्रिस्टोफ बॉमगार्टनर ने 28वें मिनट में गोल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.