ETV Bharat / sports

आर्थर मेलो ने बार्सिलोना में बने रहने की इच्छा जताई - मिडफील्डर आर्थर मेलो

स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्थर मेलो ने इंटर मिलान में जाने की अटकलों के बीच खुद को कैम्प नोउ में बनाए रखने की इच्छा जाहिर की है.

Barcelona's Brazilian midfielder Arthur Melo
Barcelona's Brazilian midfielder Arthur Melo
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 3:19 PM IST

रियो डी जनेरियो : बार्सिलोना के साथ शानदार पदार्पण करने वाले मिडफील्डर आर्थर मेलो का 2019-20 सीजन ज्यादातर चोटों से भरा रहा था. इसके बाद खराब फार्म के कारण वो सभी प्रतियोगिताओं में केवल 23 मैच ही खेल पाए थे.

Barcelona's Brazilian midfielder Arthur Melo
स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्थर मेलो

इंटर मिलान से जुड़ने पर खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के साथ वो अपने अनुबंध को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जोकि जून 2024 तक का है.

ब्राजील के अखबार लेंस ने आर्थर के हवाले कहा, "इंटर मिलान से जुड़ने के बाद कोई भी खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा, लेकिन मैं केवल बार्सिलोना के बारे में ही सोच रहा हूं." ब्राजील के खिलाड़ी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को और कई साल यहीं पर ही देखना चाहता हूं."

Barcelona's Brazilian midfielder Arthur Melo
मिडफील्डर आर्थर मेलो

ब्राजील की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बार्सिलोना इंटर के अर्जेंटीना स्ट्राइकर लॉटरो मार्टिनेज की खोज में आर्थर को एक प्रस्ताव के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है.

रियो डी जनेरियो : बार्सिलोना के साथ शानदार पदार्पण करने वाले मिडफील्डर आर्थर मेलो का 2019-20 सीजन ज्यादातर चोटों से भरा रहा था. इसके बाद खराब फार्म के कारण वो सभी प्रतियोगिताओं में केवल 23 मैच ही खेल पाए थे.

Barcelona's Brazilian midfielder Arthur Melo
स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्थर मेलो

इंटर मिलान से जुड़ने पर खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के साथ वो अपने अनुबंध को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जोकि जून 2024 तक का है.

ब्राजील के अखबार लेंस ने आर्थर के हवाले कहा, "इंटर मिलान से जुड़ने के बाद कोई भी खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा, लेकिन मैं केवल बार्सिलोना के बारे में ही सोच रहा हूं." ब्राजील के खिलाड़ी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को और कई साल यहीं पर ही देखना चाहता हूं."

Barcelona's Brazilian midfielder Arthur Melo
मिडफील्डर आर्थर मेलो

ब्राजील की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बार्सिलोना इंटर के अर्जेंटीना स्ट्राइकर लॉटरो मार्टिनेज की खोज में आर्थर को एक प्रस्ताव के रूप में पेश करने पर विचार कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.