विल्लारियल: एफसी बार्सिलोना ने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेनिश लीग के 30वें दौर के मैच में विल्लारियल के खिलाफ 4-4 से रोमांचक ड्रॉ खेला.
दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने इस मुकाबले में भी दमदार गोल किया. फ्री-किक के जरिए इस सीजन लीग में मेसी का यह छठा गोल है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेहमान टीम के मुख्य कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने इस मैच में मेसी और मिडफील्डर इवान रैकेटिक को शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया, लेकिन दोनों खिलाड़ी दूसर हाफ में अपना प्रभाव डालने में कामयाब रहे.
बार्सिलोना ने मैच की शानदार शुरुआत की और 12वें मिनट में ही खराब फॉर्म से जूझ रहे फारवर्ड फिलिप कोटिन्हो ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
मैल्कम ने चार मिनट बाद आर्टुरो विडाल के क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए बार्सिलोना की बढ़त को दोगुना कर दिया. बढ़त बनाने के बाद हालांकि, बार्सिलोना ने बहुत सारी गलतियां की जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. मैच के 23वें मिनट में सैमुअल चकवुइजे ने काउंटर अटैक पर मेजबान टीम के लिए पहला गोल दागा.
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी विल्लारियल की टीम बार्सिलोनो पर हावी नजर आई. मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल 50वें मिनट में कार्ल टोको इकाम्बी ने किया.
वल्वेर्दे 61वें मिनट में कूटिन्हो के स्थान पर मेसी को मैदान पर लेकर आए और एक मिनट बाद ही विसेंटे इबोरा ने गोल करते हुए विल्लारियल को 3-2 की बढ़त दिलाई.
इस सीजन इंग्लिश क्लब आर्सेनल से विल्लारियल में शामिल हुए दिग्गज मिडफील्डर सैंटी काजोर्ला ने 80वें मिनट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए कोर्लोस बाका को पास दिया जिन्होंने गेंद को गोल में डालते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
मेजबान टीम को 86वें मिनट में झटका लगा और अल्वारो गोंजालेज को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.
बार्सिलोना ने 10 खिलाड़ियों से खेल रही विल्लारियल पर दबाव बनाया. 90वें मिनट में मेहमान टीम को फ्री-किक मिली और मेसी ने गोल करके अपनी टीम के एक अंक अर्जित करने की उम्मीद को बनाए रखा. इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में मेहमान टीम को कॉर्नर मिला. स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने इस मौके का लाभ उठाया और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण गोल किया.
इस ड्रॉ के बाद तालिका में पहले पायदान पर काबिज बार्सिलोना के कुल 70 अंक हो गए हैं जबकि विल्लारियल 30 अंकों के साथ 17वें स्थान पर काबिज है.