मेड्रिड: एफसी बार्सिलोना ने ला लीगा मुकाबले में सेविला को 2-0 से हरा दिया. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बार्सिलोना की ओर से ओउसमाने देमबेले ने 29वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.
बार्सिलोना ने इस बढ़त को पहले हॉफ तक बरकरार रखा और सेविला को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया.
सेविला ने हालांकि बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन बार्सिलोना ने अपनी बढ़त कायम रखी. मैच के अंतिम क्षणों में लियोनल मेसी ने 85वें मिनट में गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया.
बार्सिलोना ने जहां इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा वहीं, सेविला बराबरी करने में नाकाम रहा और उसे इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
ISL-7 : प्लेऑफ के लिए गोवा को ड्रॉ की जरूरत, निजाम्स को चाहिए जीत
इस जीत से बार्सिलोना 25 मैचों में 16 जीत के साथ 53 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और उसने रियाल मेड्रिड को तीसरे नंबर पर खिसका दिया है. हालांकि दोनों टीमों के बीच महज एक अंक का फासला है.