ETV Bharat / sports

बार्सिलोना के फॉरवर्ड फिलिप कोटिन्हो 10 सप्ताह के लिए बाहर - barcelona news

फिलिप कोटिन्हो को मंगलवार को इबार के खिलाफ खेले गए घरेलू मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी.

फिलिप कोटिन्हो
फिलिप कोटिन्हो
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:05 PM IST

बार्सिलोना : ला लीगा क्लब एफसी बार्सिलोना के फॉरवर्ड फिलिप कोटिन्हो घुटने की चोट के कारण करीब 10 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोटिन्हो को मंगलवार को इबार के खिलाफ खेले गए घरेलू मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी. बार्सिलोना और इबार के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था.

फिलिप कोटिन्हो
फिलिप कोटिन्हो

कोटिन्हो ने इस मैच में सबस्टीटयूट के रूप में 65वें मिनट में मैदान पर कदम रखा था और फिर समाप्त होने से तीन मिनट पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे. बुधवार को हुए टेस्ट में पता चला है कि कोटिन्हो को आपरेशन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- ला लीगा : एटलेटिको मेड्रिड की जीत में चमके सुआरेज

कोटिन्हो से पहले अंसु फाटी, गेरार्ड पिक्वे और सेर्जी रोबरटो पहले ही चोटिल हो चुके हैं. कोटिन्हो लोन पर बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना के साथ जुड़े थे.

बार्सिलोना : ला लीगा क्लब एफसी बार्सिलोना के फॉरवर्ड फिलिप कोटिन्हो घुटने की चोट के कारण करीब 10 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोटिन्हो को मंगलवार को इबार के खिलाफ खेले गए घरेलू मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी. बार्सिलोना और इबार के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था.

फिलिप कोटिन्हो
फिलिप कोटिन्हो

कोटिन्हो ने इस मैच में सबस्टीटयूट के रूप में 65वें मिनट में मैदान पर कदम रखा था और फिर समाप्त होने से तीन मिनट पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे. बुधवार को हुए टेस्ट में पता चला है कि कोटिन्हो को आपरेशन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- ला लीगा : एटलेटिको मेड्रिड की जीत में चमके सुआरेज

कोटिन्हो से पहले अंसु फाटी, गेरार्ड पिक्वे और सेर्जी रोबरटो पहले ही चोटिल हो चुके हैं. कोटिन्हो लोन पर बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना के साथ जुड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.