ETV Bharat / sports

La Liga: लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने दर्ज की बड़ी जीत - लियोनेल मेसी news

ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से हराकर शीर्ष स्थान सुरक्षित कर लिया. इस जीत के साथ ही बार्सिलोना के 39 अंक हो गए हैं.

La Liga, Barcelona
La Liga
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 7:45 PM IST

मैड्रिड: लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया.

इसी के साथ मेसी ने लगातार छह साल 50 गोल किए हैं. बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने मैच के बाद कहा कि जब भी लियोनेल मेस्सी के पास बॉल होती है तो हमें कुछ और नहीं सोचना होता.

रियल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे, लेकिन गोल अंतर में वे पीछे रहेगा.

La Liga, Barcelona
ट्वीट

सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया. शनिवार को खेले गए मैच में फ्रांस के विश्व कप विजेता एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेसी की मदद से गोल किया.

चिली के फॉरवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा.

पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा. मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.

मैड्रिड: लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया.

इसी के साथ मेसी ने लगातार छह साल 50 गोल किए हैं. बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने मैच के बाद कहा कि जब भी लियोनेल मेस्सी के पास बॉल होती है तो हमें कुछ और नहीं सोचना होता.

रियल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे, लेकिन गोल अंतर में वे पीछे रहेगा.

La Liga, Barcelona
ट्वीट

सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया. शनिवार को खेले गए मैच में फ्रांस के विश्व कप विजेता एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेसी की मदद से गोल किया.

चिली के फॉरवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा.

पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा. मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.

Intro:Body:



मैड्रिड: लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया.



इसी के साथ मेसी लगातार छह साल 50 गोल किए हैं. बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने मैच के बाद कहा कि जब भी लियोनेल मेस्सी के पास बॉल होती है तो हमें कुछ और नहीं सोचना होता.



रियल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे, लेकिन गोल अंतर में वे पीछे रहेगा.



सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया. शनिवार को खेले गए मैच में फ्रांस के विश्व कप विजेता एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेसी की मदद से गोल किया.



चिली के फॉरवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा.



पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा. मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.