ETV Bharat / sports

बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के खिलाड़ियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट - रियल मेड्रिड और बार्सिलोना

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के खिलाड़ियों का बुधवार को कोरोनावायरस टेस्ट हुआ. ये टेस्ट जून के मध्य में लीग को फिर से शुरू करने के प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं.

Football
Football
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:43 PM IST

Updated : May 6, 2020, 11:09 PM IST

मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा की टीम रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के खिलाड़ियों का बुधवार को कोरोनावायरस टेस्ट हुआ.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करीम बेंजिमा, एडन हेजार्ड, नाको फर्नांडीज, जेम्स रोड्रिग्वेज, गैरेथ बेल, मार्सेलो और दानी कारवाल जैसे रियल मेड्रिड के खिलाड़ियों ने मंगलवार को वाल्डेबेबास स्थित क्लब के प्रशिक्षण परिसर में टेस्ट के लिए क्लब को रिपोर्ट किया.

वहीं, सर्जी रॉबटरे, इवान रैकिटिक, आर्टुरो विडाल, एंटोनियो ग्रीजमैन, क्लेमेंट लेंगलेट, रिक्की पुइग, जेरार्ड पिक, लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज जैसे बार्सिलोना के दिग्गजों ने क्लब के प्रशिक्षण परिसर में कोच क्विक सेटियन को रिपोर्ट किया.

Barcelona, Real Madrid
बार्सिलोना के खिलाड़ी

बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी और फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एंटोइन ग्रिजमान उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो बुधवार को सुबह अपनी कारों में एक एक करके क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचते दिखे.

कोरोनावायरस की जांच का परिणाम आमतौर पर 48 घंटों के अंदर आता है. ये परीक्षण लीग के कड़े चिकित्सीय नियमों का हिस्सा हैं जिनका टीमों को ट्रेनिंग पर लौटने से पहले पालन करना अनिवार्य होगा.

एटलेटिको मैड्रिड भी बुधवार को जांच शुरू करेगा और अगर सब योजना के अनुसार चला तो नतीजे आने के बाद तुरंत ट्रेनिंग शुरू कर देगा.

ये टेस्ट, जून के मध्य में लीग को फिर से शुरू करने के प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं. लीग के बाकी बचे सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाने हैं. मैदान पर केवल छह खिलाड़ियों को ही एकसाथ प्रशिक्षण करने की अनुमति होगी.

Barcelona, Real Madrid
रियल मेड्रिड के खिलाड़ी

गौरतलब है कि स्पेन में सोमवार को लॉकडाउन में ढील दी गई है जोकि मार्च के मध्य से जारी है.

इससे पहले खबर थी कि स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी आने वाले दिनों में व्यक्तिगत स्तर ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट से गुजरेंगे.

बार्सिलोना क्लब ने एक बयान में कहा, "फुटबॉल की फर्स्ट टीम आने वाले दिनों में व्यक्तिगत स्तर ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट के लिए बुधवार को क्यूटेट ईस्पोर्टिवा लौटेगी."

उन्होंने कहा, "मंगलवार को क्लब में स्थित सुविधाओं की जांच करने के बाद ला लीगा ने टेस्ट को अपनी मंजूरी दे दी है. अब बुधवार को खिलाड़ियों की मेडिकल जांच की जाएगी."

मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा की टीम रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के खिलाड़ियों का बुधवार को कोरोनावायरस टेस्ट हुआ.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करीम बेंजिमा, एडन हेजार्ड, नाको फर्नांडीज, जेम्स रोड्रिग्वेज, गैरेथ बेल, मार्सेलो और दानी कारवाल जैसे रियल मेड्रिड के खिलाड़ियों ने मंगलवार को वाल्डेबेबास स्थित क्लब के प्रशिक्षण परिसर में टेस्ट के लिए क्लब को रिपोर्ट किया.

वहीं, सर्जी रॉबटरे, इवान रैकिटिक, आर्टुरो विडाल, एंटोनियो ग्रीजमैन, क्लेमेंट लेंगलेट, रिक्की पुइग, जेरार्ड पिक, लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज जैसे बार्सिलोना के दिग्गजों ने क्लब के प्रशिक्षण परिसर में कोच क्विक सेटियन को रिपोर्ट किया.

Barcelona, Real Madrid
बार्सिलोना के खिलाड़ी

बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी और फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एंटोइन ग्रिजमान उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो बुधवार को सुबह अपनी कारों में एक एक करके क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचते दिखे.

कोरोनावायरस की जांच का परिणाम आमतौर पर 48 घंटों के अंदर आता है. ये परीक्षण लीग के कड़े चिकित्सीय नियमों का हिस्सा हैं जिनका टीमों को ट्रेनिंग पर लौटने से पहले पालन करना अनिवार्य होगा.

एटलेटिको मैड्रिड भी बुधवार को जांच शुरू करेगा और अगर सब योजना के अनुसार चला तो नतीजे आने के बाद तुरंत ट्रेनिंग शुरू कर देगा.

ये टेस्ट, जून के मध्य में लीग को फिर से शुरू करने के प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं. लीग के बाकी बचे सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाने हैं. मैदान पर केवल छह खिलाड़ियों को ही एकसाथ प्रशिक्षण करने की अनुमति होगी.

Barcelona, Real Madrid
रियल मेड्रिड के खिलाड़ी

गौरतलब है कि स्पेन में सोमवार को लॉकडाउन में ढील दी गई है जोकि मार्च के मध्य से जारी है.

इससे पहले खबर थी कि स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी आने वाले दिनों में व्यक्तिगत स्तर ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट से गुजरेंगे.

बार्सिलोना क्लब ने एक बयान में कहा, "फुटबॉल की फर्स्ट टीम आने वाले दिनों में व्यक्तिगत स्तर ट्रेनिंग पर लौटने से पहले कोविड-19 टेस्ट के लिए बुधवार को क्यूटेट ईस्पोर्टिवा लौटेगी."

उन्होंने कहा, "मंगलवार को क्लब में स्थित सुविधाओं की जांच करने के बाद ला लीगा ने टेस्ट को अपनी मंजूरी दे दी है. अब बुधवार को खिलाड़ियों की मेडिकल जांच की जाएगी."

Last Updated : May 6, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.