ETV Bharat / sports

'बेल रियल मेड्रिड छोड़ने के करीब है' - जिनेदिन जिदान

रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने प्री-सीजन मुकबाले में हार झेलने के बाद कहा कि टीम के स्टार विंगर गैरेथ बेल जल्द ही क्लब छोड़ देंगे, हम उन्हें नई टीम में भेजने पर काम कर रहे हैं.

Real Madrid
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 2:42 PM IST

ह्यूस्टन (अमेरिका) : जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाफ प्री-सीजन मुकबाले में हार झेलने के बाद रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि टीम के स्टार विंगर गैरेथ बेल जल्द ही क्लब छोड़ देंगे. जिदान ने बायर्न के खिलाफ हुए मैच में हाफ टाइम में 11 बदलाव किए, लेकिन उन्होंने बेल को खेलने का मौका नहीं दिया. इस मुकाबले में स्पेनिश क्लब को 3-1 से हार झेलनी पड़ी.

गैरेथ बेल
गैरेथ बेल

मीडिया ने जिदान के हवाले से बताया, 'हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही क्लब छोड़ देंगे. ये सभी के लिए अच्छा होगा, हम उन्हें नई टीम में भेजने पर काम कर रहे हैं.'

जिदान ने कहा, 'मेरे बेल के साथ कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा आता है जब कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए. मुझे निर्णय लेना होगा और हमें बदलाव करना होगा. क्लब से अलग होना कोच और खिलाड़ी का निर्णय होता है जो स्थिति को अच्छी तरह समझता है. ये स्थिति बदलेगी, मैं नहीं जानता कि 24 घंटों में ऐसा होगा या 48 घंटों में लेकिन ऐसा होगा जरूर.'

कोच जिनेदिन जिदान
कोच जिनेदिन जिदान

रियल के लिए इस मैच में बेल्जियम के फारवर्ड ईडन हैजार्ड भी खेले, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए.

ह्यूस्टन (अमेरिका) : जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाफ प्री-सीजन मुकबाले में हार झेलने के बाद रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि टीम के स्टार विंगर गैरेथ बेल जल्द ही क्लब छोड़ देंगे. जिदान ने बायर्न के खिलाफ हुए मैच में हाफ टाइम में 11 बदलाव किए, लेकिन उन्होंने बेल को खेलने का मौका नहीं दिया. इस मुकाबले में स्पेनिश क्लब को 3-1 से हार झेलनी पड़ी.

गैरेथ बेल
गैरेथ बेल

मीडिया ने जिदान के हवाले से बताया, 'हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही क्लब छोड़ देंगे. ये सभी के लिए अच्छा होगा, हम उन्हें नई टीम में भेजने पर काम कर रहे हैं.'

जिदान ने कहा, 'मेरे बेल के साथ कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा आता है जब कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए. मुझे निर्णय लेना होगा और हमें बदलाव करना होगा. क्लब से अलग होना कोच और खिलाड़ी का निर्णय होता है जो स्थिति को अच्छी तरह समझता है. ये स्थिति बदलेगी, मैं नहीं जानता कि 24 घंटों में ऐसा होगा या 48 घंटों में लेकिन ऐसा होगा जरूर.'

कोच जिनेदिन जिदान
कोच जिनेदिन जिदान

रियल के लिए इस मैच में बेल्जियम के फारवर्ड ईडन हैजार्ड भी खेले, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Intro:Body:

ह्यूस्टन (अमेरिका) :  जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाफ प्री-सीजन मुकबाले में हार झेलने के बाद रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि टीम के स्टार विंगर गैरेथ बेल जल्द ही क्लब छोड़ देंगे. जिदान ने बायर्न के खिलाफ हुए मैच में हाफ टाइम में 11 बदलाव किए, लेकिन उन्होंने बेल को खेलने का मौका नहीं दिया. इस मुकाबले में स्पेनिश क्लब को 3-1 से हार झेलनी पड़ी.



मीडिया ने जिदान के हवाले से बताया, 'हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही क्लब छोड़ देंगे. ये सभी के लिए अच्छा होगा, हम उन्हें नई टीम में भेजने पर काम कर रहे हैं.'



जिदान ने कहा, 'मेरे बेल के साथ कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा आता है जब कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए. मुझे निर्णय लेना होगा और हमें बदलाव करना होगा. क्लब से अलग होना कोच और खिलाड़ी का निर्णय होता है जो स्थिति को अच्छी तरह समझता है. ये स्थिति बदलेगी, मैं नहीं जानता कि 24 घंटों में ऐसा होगा या 48 घंटों में लेकिन ऐसा होगा जरूर.'



रियल के लिए इस मैच में बेल्जियम के फारवर्ड ईडन हैजार्ड भी खेले, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.