ETV Bharat / sports

सीरी ए: अटलांटा ने बोलोग्ना एफसी को 4-1 से रौंदा - हैंस हेटबाएर

सीरी ए के इस सीजन में अपने जबरदस्त खेल को बरकरार रखते हुए अटलांटा ने बोलोग्ना को 4-1 से हरा दिया. अटलांटा ने लगातार 5 मैचों में हार नहीं देखी है और पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

अटलांटा
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 8:28 AM IST

बेर्गमो: इटली लीग (सीरी ए) के 30वें दौर के एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अटलांटा ने बोलोग्ना को 4-1 से करारी शिकस्त दी है.

इस रोमांचक मैच में अटलांटा ने चार गोल शुरुआती 15 मिनट में ही दाग दिए और मेहमान टीम को हार की तरफ धकेल दिया.

इस जीत के बाद तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज अटलांटा के कुल 51 अंक हो गए हैं और वो चौथे स्थान पर मौजूद एसी मिलान से केवल एक अंक पीछे है. वहीं बोलोग्ना 27 अंकों के साथ तालिका में 18वें पायदान पर स्थित है.

जश्न मनाते अटलांटा के खिलाड़ी जोसिप इलिच
जश्न मनाते अटलांटा के खिलाड़ी जोसिप इलिच

जोसिप इलिच ने तीसरे मिनट में ही गोल करते हुए अटलांटा को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने दो मिनट बाद मुकाबले का अपना दूसरा गोल भी दागा.

अटलांटा ने मेहमान टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. नौवें मिनट में हैंस हेटबाएर ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. मैच के 15वें मिनट में डुवान जपाटा ने चौथा गोल करते हुए मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस सीजन जपाटा का ये 20वां गोल है.

अटलांटा vs बोलोग्ना
अटलांटा vs बोलोग्ना

दूसरे हाफ में भी बोलोग्ना एफसी कुछ खास नहीं कर पाई. मेहमान टीम के लिए मुकाबले का एकमात्र गोल 54वें मिनट में रिकाडरे ओर्सोलिनी ने किया.

बेर्गमो: इटली लीग (सीरी ए) के 30वें दौर के एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अटलांटा ने बोलोग्ना को 4-1 से करारी शिकस्त दी है.

इस रोमांचक मैच में अटलांटा ने चार गोल शुरुआती 15 मिनट में ही दाग दिए और मेहमान टीम को हार की तरफ धकेल दिया.

इस जीत के बाद तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज अटलांटा के कुल 51 अंक हो गए हैं और वो चौथे स्थान पर मौजूद एसी मिलान से केवल एक अंक पीछे है. वहीं बोलोग्ना 27 अंकों के साथ तालिका में 18वें पायदान पर स्थित है.

जश्न मनाते अटलांटा के खिलाड़ी जोसिप इलिच
जश्न मनाते अटलांटा के खिलाड़ी जोसिप इलिच

जोसिप इलिच ने तीसरे मिनट में ही गोल करते हुए अटलांटा को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने दो मिनट बाद मुकाबले का अपना दूसरा गोल भी दागा.

अटलांटा ने मेहमान टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. नौवें मिनट में हैंस हेटबाएर ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. मैच के 15वें मिनट में डुवान जपाटा ने चौथा गोल करते हुए मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस सीजन जपाटा का ये 20वां गोल है.

अटलांटा vs बोलोग्ना
अटलांटा vs बोलोग्ना

दूसरे हाफ में भी बोलोग्ना एफसी कुछ खास नहीं कर पाई. मेहमान टीम के लिए मुकाबले का एकमात्र गोल 54वें मिनट में रिकाडरे ओर्सोलिनी ने किया.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.