ETV Bharat / sports

एटलांटा की उडिनेसी पर जीत, चैम्पियंस लीग की उम्मीदें बरकरार - उडिनेसी

एटलांटा ने इटली लीग के 34वें दौर के मैच में उडिनेसी को 2-0 से हराकर अगले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.

Atalanta Beats Udinese by 2-0 in Italy League
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:22 PM IST

बर्गमो: एटलांटा ने सोमवार रात इटली लीग के 34वें दौर के मैच में उडिनेसी को 2-0 से मात देकर अगले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

इस अहम जीत के बाद एटलांटा की टीम चौथे स्थान पर काबिज है और उसके कुल 59 अंक हैं. दूसरी ओर, उडिनेसी रेलिगेशन के बेहद करीब है. वह 33 अंकों के साथ 17वें पायदान पर काबिज है.

Atalanta Beats Udinese by 2-0 in Italy League
Tweet

इस मैच में दोनों गोल मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में दागे. पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अधिक बॉल पोजेशन एटलांटा के पास रही. उसने मेहमान टीम के गोल पर अधिक प्रयास भी किया. हालांकि, उसे गोल करने में कमयाबी नहीं मिली.

एटलांटा ने दूसरे हाफ में मेहमान टीम पर बहुत दबाव बनाया जिसका परिणाम उसे अंतिम 10 मिनटों में मिला. मैच के 81वें मिनट में मेहमान टीम के डिफेंडर ने 18 गज के बॉक्स में गलती की और एटलांटा को पेनाल्टी मिली. मार्टेन डी रून ने गेंद को गोल में डालने में किसी प्रकार की गलती नहीं की.

स्पेनिश लीग: बेतिस ने एस्पेनयॉल से खेला ड्रॉ

इसके चार मिनट बाद, मेजबान टीम ने एक और अटैक किया और इस बार उसे सफलता मिली. 85वें मिनट में मारियो पासलिक ने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

बर्गमो: एटलांटा ने सोमवार रात इटली लीग के 34वें दौर के मैच में उडिनेसी को 2-0 से मात देकर अगले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

इस अहम जीत के बाद एटलांटा की टीम चौथे स्थान पर काबिज है और उसके कुल 59 अंक हैं. दूसरी ओर, उडिनेसी रेलिगेशन के बेहद करीब है. वह 33 अंकों के साथ 17वें पायदान पर काबिज है.

Atalanta Beats Udinese by 2-0 in Italy League
Tweet

इस मैच में दोनों गोल मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में दागे. पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अधिक बॉल पोजेशन एटलांटा के पास रही. उसने मेहमान टीम के गोल पर अधिक प्रयास भी किया. हालांकि, उसे गोल करने में कमयाबी नहीं मिली.

एटलांटा ने दूसरे हाफ में मेहमान टीम पर बहुत दबाव बनाया जिसका परिणाम उसे अंतिम 10 मिनटों में मिला. मैच के 81वें मिनट में मेहमान टीम के डिफेंडर ने 18 गज के बॉक्स में गलती की और एटलांटा को पेनाल्टी मिली. मार्टेन डी रून ने गेंद को गोल में डालने में किसी प्रकार की गलती नहीं की.

स्पेनिश लीग: बेतिस ने एस्पेनयॉल से खेला ड्रॉ

इसके चार मिनट बाद, मेजबान टीम ने एक और अटैक किया और इस बार उसे सफलता मिली. 85वें मिनट में मारियो पासलिक ने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Intro:Body:

बर्गमो: एटलांटा ने सोमवार रात इटली लीग के 34वें दौर के मैच में उडिनेसी को 2-0 से मात देकर अगले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.



इस अहम जीत के बाद एटलांटा की टीम चौथे स्थान पर काबिज है और उसके कुल 59 अंक हैं. दूसरी ओर, उडिनेसी रेलिगेशन के बेहद करीब है. वह 33 अंकों के साथ 17वें पायदान पर काबिज है.



इस मैच में दोनों गोल मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में दागे. पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अधिक बॉल पोजेशन एटलांटा के पास रही. उसने मेहमान टीम के गोल पर अधिक प्रयास भी किया. हालांकि, उसे गोल करने में कमयाबी नहीं मिली.



एटलांटा ने दूसरे हाफ में मेहमान टीम पर बहुत दबाव बनाया जिसका परिणाम उसे अंतिम 10 मिनटों में मिला. मैच के 81वें मिनट में मेहमान टीम के डिफेंडर ने 18 गज के बॉक्स में गलती की और एटलांटा को पेनाल्टी मिली. मार्टेन डी रून ने गेंद को गोल में डालने में किसी प्रकार की गलती नहीं की.



इसके चार मिनट बाद, मेजबान टीम ने एक और अटैक किया और इस बार उसे सफलता मिली. 85वें मिनट में मारियो पासलिक ने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.