ETV Bharat / sports

मेसी के पेनाल्टी गोल से टली अर्जेंटीना की हार

अर्जेंटीना और उरुग्वे के बीच दोस्ताना मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया है इस मुकाबले में अर्जेंटीना 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन मेसी ने 92वें मिनट में पेनाल्टी गोल करके अर्जेंटीना की हार को टाल दिया.

MESSI
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 1:52 PM IST

तेल अवीव : करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी द्वारा इंजुरी टाइम में किए गोल की बदौलत अर्जेटीना ने उरुग्वे के खिलाफ हुए दोस्ताना मैच में 2-2 से ड्रॉ खेला.

मुकाबले में अर्जेटीना 1-2 से पीछे चल रही थी और मेसी ने 92वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की हार टाल दी.

इस मैच में मेसी के अलावा, अर्जेटीना के लिए सर्जियो अगुएरो ने गोल किया, जबकि उरुग्वे के लिए एडिंसन कवानी और लुइस सुआरेज की जोड़ी ने स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया.

मैच के दौरान अर्जेंटीना और उरुग्वे के खिलाड़ी
मैच के दौरान अर्जेंटीना और उरुग्वे के खिलाड़ी
मैच का पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा. अर्जेटीना ने दोनो विंग से लगातार अटैक किए, लेकिन उरुग्वे की टीम ने पहले बढ़त बनाई. 34वें मिनट में कवानी को मौका मिला और उन्होंने मुकाबले का पहला गोल किया.अर्जेटीना ने दूसरे हाफ में बराबरी की. 63वें मिनट में अर्जेटीना ने बेहतरीन मूव बनाया और बराबरी का गोल अगुएरो ने दागा.

ये भी पढ़े- फीफा विश्व कप क्वालीफायर : ओमान के खिलाफ भारत का 'करो या मरो' मैच

हालांकि, इसके पांच मिनट बाद ही उरुग्वे को फ्री-किक मिली. सुआरेज ने मौके का लाभ उठाते हुए गोल किया और अपनी टीम को दोबारा बढ़त दिला दी.

मुकाबले में उरुग्वे की जीत तय लग रही थी, लेकिन इंजुरी टाइम में 18 गज के बॉक्स में की गई गलती ने उसके हाथ से जीत छीन ली.

तेल अवीव : करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी द्वारा इंजुरी टाइम में किए गोल की बदौलत अर्जेटीना ने उरुग्वे के खिलाफ हुए दोस्ताना मैच में 2-2 से ड्रॉ खेला.

मुकाबले में अर्जेटीना 1-2 से पीछे चल रही थी और मेसी ने 92वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की हार टाल दी.

इस मैच में मेसी के अलावा, अर्जेटीना के लिए सर्जियो अगुएरो ने गोल किया, जबकि उरुग्वे के लिए एडिंसन कवानी और लुइस सुआरेज की जोड़ी ने स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया.

मैच के दौरान अर्जेंटीना और उरुग्वे के खिलाड़ी
मैच के दौरान अर्जेंटीना और उरुग्वे के खिलाड़ी
मैच का पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा. अर्जेटीना ने दोनो विंग से लगातार अटैक किए, लेकिन उरुग्वे की टीम ने पहले बढ़त बनाई. 34वें मिनट में कवानी को मौका मिला और उन्होंने मुकाबले का पहला गोल किया.अर्जेटीना ने दूसरे हाफ में बराबरी की. 63वें मिनट में अर्जेटीना ने बेहतरीन मूव बनाया और बराबरी का गोल अगुएरो ने दागा.

ये भी पढ़े- फीफा विश्व कप क्वालीफायर : ओमान के खिलाफ भारत का 'करो या मरो' मैच

हालांकि, इसके पांच मिनट बाद ही उरुग्वे को फ्री-किक मिली. सुआरेज ने मौके का लाभ उठाते हुए गोल किया और अपनी टीम को दोबारा बढ़त दिला दी.

मुकाबले में उरुग्वे की जीत तय लग रही थी, लेकिन इंजुरी टाइम में 18 गज के बॉक्स में की गई गलती ने उसके हाथ से जीत छीन ली.

Intro:Body:

मेसी के पेनाल्टी गोल से टली अर्जेंटीना की हार

 







अर्जेंटीना और उरुग्वे के बीच दोस्ताना मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया है इस मुकाबले में अर्जेंटीना 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन मेसी ने 92वें मिनट में पेनाल्टी गोल करके अर्जेंटीना की हार को टाल दिया.







तेल अवीव : करिश्माई फॉरवर्ड लियोनेल मेसी द्वारा इंजुरी टाइम में किए गोल की बदौलत अर्जेटीना ने उरुग्वे के खिलाफ हुए दोस्ताना मैच में 2-2 से ड्रॉ खेला.

मुकाबले में अर्जेटीना 1-2 से पीछे चल रही थी और मेसी ने 92वें मिनट में मिली पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की हार टाल दी.

इस मैच में मेसी के अलावा, अर्जेटीना के लिए सर्जियो अगुएरो ने गोल किया, जबकि उरुग्वे के लिए एडिंसन कवानी और लुइस सुआरेज की जोड़ी ने स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया.

मैच का पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा. अर्जेटीना ने दोनो विंग से लगातार अटैक किए, लेकिन उरुग्वे की टीम ने पहले बढ़त बनाई. 34वें मिनट में कवानी को मौका मिला और उन्होंने मुकाबले का पहला गोल किया.

अर्जेटीना ने दूसरे हाफ में बराबरी की. 63वें मिनट में अर्जेटीना ने बेहतरीन मूव बनाया और बराबरी का गोल अगुएरो ने दागा.

हालांकि, इसके पांच मिनट बाद ही उरुग्वे को फ्री-किक मिली. सुआरेज ने मौके का लाभ उठाते हुए गोल किया और अपनी टीम को दोबारा बढ़त दिला दी.

मुकाबले में उरुग्वे की जीत तय लग रही थी, लेकिन इंजुरी टाइम में 18 गज के बॉक्स में की गई गलती ने उसके हाथ से जीत छीन ली.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.