ETV Bharat / sports

अजाक्स ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, वेनलो को 13-0 से दी मात - डच फुटबॉल लीग news

डच फुटबॉल लीग में अजाक्स ने वीवीवी-वेनलो को 13-0 से हराया. इस जीत से अजाक्स ने 48 साल पुराने अपने ही रिकार्ड को तोड़ा.

Dutch Football League
Dutch Football League
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 12:11 PM IST

एम्सटर्डम : अजाक्स ने वीवीवी-वेनलो को 13-0 से हराकर डच फुटबॉल लीग में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाया.

सभी गोल 66 मिनट के अंदर हुए. इस जीत से अजाक्स ने 48 साल पुराने अपने ही रिकार्ड को तोड़ा. उसने 1972 में विटेसी को 12-1 से हराया था.

Dutch Football League
डच फुटबॉल लीग

अजाक्स की तरफ से लैसिना टाओरे ने पांच गोल किए. वह 1985 में मार्को वान बास्टेन के बाद यह कारनामा करने वाले अजाक्स के पहले खिलाड़ी हैं. इस 19 वर्षीय फॉरवर्ड ने इसके अलावा तीन गोल करने में भी मदद की.

Dutch Football League
डच फुटबॉल लीग

इसके अलावा जर्गेन एकलेनकैंप और क्लास यान हंटेलार ने दो - दो गोल दागे. एकलेनकैंप ने टीम की तरफ से 12वें मिनट में पहला गोल किया था. अजाक्स के लिए रिकॉर्ड 13वां गोल लिसनार्डो मार्टिनेज ने 78वें मिनट में किया.

एम्सटर्डम : अजाक्स ने वीवीवी-वेनलो को 13-0 से हराकर डच फुटबॉल लीग में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाया.

सभी गोल 66 मिनट के अंदर हुए. इस जीत से अजाक्स ने 48 साल पुराने अपने ही रिकार्ड को तोड़ा. उसने 1972 में विटेसी को 12-1 से हराया था.

Dutch Football League
डच फुटबॉल लीग

अजाक्स की तरफ से लैसिना टाओरे ने पांच गोल किए. वह 1985 में मार्को वान बास्टेन के बाद यह कारनामा करने वाले अजाक्स के पहले खिलाड़ी हैं. इस 19 वर्षीय फॉरवर्ड ने इसके अलावा तीन गोल करने में भी मदद की.

Dutch Football League
डच फुटबॉल लीग

इसके अलावा जर्गेन एकलेनकैंप और क्लास यान हंटेलार ने दो - दो गोल दागे. एकलेनकैंप ने टीम की तरफ से 12वें मिनट में पहला गोल किया था. अजाक्स के लिए रिकॉर्ड 13वां गोल लिसनार्डो मार्टिनेज ने 78वें मिनट में किया.

Last Updated : Oct 25, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.