एम्सटर्डम : अजाक्स ने वीवीवी-वेनलो को 13-0 से हराकर डच फुटबॉल लीग में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाया.
सभी गोल 66 मिनट के अंदर हुए. इस जीत से अजाक्स ने 48 साल पुराने अपने ही रिकार्ड को तोड़ा. उसने 1972 में विटेसी को 12-1 से हराया था.
अजाक्स की तरफ से लैसिना टाओरे ने पांच गोल किए. वह 1985 में मार्को वान बास्टेन के बाद यह कारनामा करने वाले अजाक्स के पहले खिलाड़ी हैं. इस 19 वर्षीय फॉरवर्ड ने इसके अलावा तीन गोल करने में भी मदद की.
इसके अलावा जर्गेन एकलेनकैंप और क्लास यान हंटेलार ने दो - दो गोल दागे. एकलेनकैंप ने टीम की तरफ से 12वें मिनट में पहला गोल किया था. अजाक्स के लिए रिकॉर्ड 13वां गोल लिसनार्डो मार्टिनेज ने 78वें मिनट में किया.