आइजोल: पूर्व विजेता आइजोल ने आई-लीग के आने वाले सीजन में अपनी किस्मत बदलने के लिए छह स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करार किया है. टीम के कोच स्टानले रोजारियो नई भर्तियों को लेकर उम्मीदों से भरे हुए हैं. उनका मानना है कि इन लोगों के आने से टीम में गहराई आएगी.
स्टानले ने कहा, "इन खिलाड़ियों से करार करने से पहले हम इन लोगों को करीबी से देख रहे थे. ये लोग हमारी टीम में गहराई लेकर आएंगे. अब ये हमारे ऊपर है कि हम उन्हें सिस्टम में लेकर आएं और एक बार जब सीजन शुरू हो तो ये लोग खेलने को तैयार रहें."
-
Aizawl FC 🔴 sign 6️⃣ local talents to add ‘more depth and vigour’ 💪🏻👊🏻
— Hero I-League (@ILeagueOfficial) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more ▶️ https://t.co/zV2XvMeNUf#IndianFootball ⚽ #HeroILeague 🏆 #LeagueForAll 🤝 pic.twitter.com/J3QggfPy2Y
">Aizawl FC 🔴 sign 6️⃣ local talents to add ‘more depth and vigour’ 💪🏻👊🏻
— Hero I-League (@ILeagueOfficial) September 12, 2020
Read more ▶️ https://t.co/zV2XvMeNUf#IndianFootball ⚽ #HeroILeague 🏆 #LeagueForAll 🤝 pic.twitter.com/J3QggfPy2YAizawl FC 🔴 sign 6️⃣ local talents to add ‘more depth and vigour’ 💪🏻👊🏻
— Hero I-League (@ILeagueOfficial) September 12, 2020
Read more ▶️ https://t.co/zV2XvMeNUf#IndianFootball ⚽ #HeroILeague 🏆 #LeagueForAll 🤝 pic.twitter.com/J3QggfPy2Y
आइजोल ने तीन मिडफील्डर डेविड लालटलासंगा, वानलानगेहेंगन और थासियामा के अलावा वानलालडुइडिका, के. लालमालस्वामा और पीसी लालडिनपुरा के रूप में तीन डिफेंडर के साथ करार किया है.
आई लीग के 2020-21 सीजन का आयोजन इस बार कोलकाता में होगा. आई लीग के सेकेंड डिवीजन मैच भी कोलकाता में ही आयोजित किए जाएंगे.
AIFF के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा कि प्रतियोगिताओं के लिए बायो-बबल बनाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है.
बता दें कि दो नए क्लबों को आई लीग का हिस्सा होनी की अनुमती दी गई है. दिल्ली के सुदेवा एफसी और विशाखापत्तनम के श्रीनिधि एफसी को आई लीग में खेलने को बुधवार को मंजूरी दी गई है.