ETV Bharat / sports

यूरोपा लीग में नहीं खेल सकेगा फुटबॉल क्लब एसी मिलान, जानें वजह

सात बार की यूरोपियन चैम्पियन एसी मिलान पर 2019-20 में यूरोपा लीग में हिस्सा लेने से प्रतिबंध लगा दिया गया है. उस पर ये प्रतिबंध यूईएफए के वित्तिय नियमों के उल्लंघन के कारण लगा है.

ban
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:43 PM IST

रोम : यूईएफए अब मिलान के खिलाफ कार्रवाई खत्म कर देगी जो उसने ज्यादा खर्च करने के कारण उस पर शुरू की थी. खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मिलान पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा,"एसी मिलान को 2019-20 सत्र के लिए यूईएफए क्लब से अलग किया जाता है."

मिलान इटली सेरी-ए में पांचवें स्थान पर रही थी. उसके प्रतिबंध के कारण छठे स्थान पर रहने वाली रोमा को यूरोपा लीग में खेलने का मौका मिलेगा जबकि सातवें स्थान वाली टोरिनो क्वालीफायर्स में हिस्सा लेंगी.

एसी मिलान बैज
एसी मिलान बैज
मिलान ने 2015 और 2017 के दौरान वित्तिय खर्च को लेकर यूईएफए द्वारा पिछले ग्रीष्मकाल में लगाए गए दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ केस किया था जिसमें उसे सफलता मिली थी.मिलान पर शुरुआत में प्रतिबंध 2018-19 सीजन के लिए लगा था लेकिन मिलान ने सीएएस को इस बात के लिए मना लिया था कि वह अपने वित्तिय स्थिति सुधार लेगी.

रोम : यूईएफए अब मिलान के खिलाफ कार्रवाई खत्म कर देगी जो उसने ज्यादा खर्च करने के कारण उस पर शुरू की थी. खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मिलान पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा,"एसी मिलान को 2019-20 सत्र के लिए यूईएफए क्लब से अलग किया जाता है."

मिलान इटली सेरी-ए में पांचवें स्थान पर रही थी. उसके प्रतिबंध के कारण छठे स्थान पर रहने वाली रोमा को यूरोपा लीग में खेलने का मौका मिलेगा जबकि सातवें स्थान वाली टोरिनो क्वालीफायर्स में हिस्सा लेंगी.

एसी मिलान बैज
एसी मिलान बैज
मिलान ने 2015 और 2017 के दौरान वित्तिय खर्च को लेकर यूईएफए द्वारा पिछले ग्रीष्मकाल में लगाए गए दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ केस किया था जिसमें उसे सफलता मिली थी.मिलान पर शुरुआत में प्रतिबंध 2018-19 सीजन के लिए लगा था लेकिन मिलान ने सीएएस को इस बात के लिए मना लिया था कि वह अपने वित्तिय स्थिति सुधार लेगी.
Intro:Body:

यूरोपा लीग में नहीं खेल सकेगा फुटबॉल क्लब एसी मिलान, जानें वजह





रोम : सात बार की यूरोपियन चैम्पियन एसी मिलान पर 2019-20 में यूरोपा लीग में हिस्सा लेने से प्रतिबंध लगा दिया गया है. उस पर ये प्रतिबंध यूईएफए के वित्तिय नियमों के उल्लंघन के कारण लगा है. यूईएफए अब मिलान के खिलाफ कार्रवाई खत्म कर देगी जो उसने ज्यादा खर्च करने के कारण उस पर शुरू की थी.

खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मिलान पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा,"एसी मिलान को 2019-20 सत्र के लिए यूईएफए क्लब से अलग किया जाता है."

मिलान इटली सेरी-ए में पांचवें स्थान पर रही थी. उसके प्रतिबंध के कारण छठे स्थान पर रहने वाली रोमा को यूरोपा लीग में खेलने का मौका मिलेगा जबकि सातवें स्थान वाली टोरिनो क्वालीफायर्स में हिस्सा लेंगी.

मिलान ने 2015 और 2017 के दौरान वित्तिय खर्च को लेकर यूईएफए द्वारा पिछले ग्रीष्मकाल में लगाए गए दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ केस किया था जिसमें उसे सफलता मिली थी.

मिलान पर शुरुआत में प्रतिबंध 2018-19 सीजन के लिए लगा था लेकिन मिलान ने सीएएस को इस बात के लिए मना लिया था कि वह अपने वित्तिय स्थिति सुधार लेगी.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.