लंदन: मौजूदा यूरोपीयन चैंपियन लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गेन क्लॉप ने क्रिसमस के दौरान प्रीमियर लीग के मैचों के कार्यक्रम की आलोचना की है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लिवरपूल को गुरुवार रात लिसेस्टर सिटी के खिलाफ और रविवार को वोल्चवेस के खिलाफ मैच खेलना है जबकि मैनचेस्टर सिटी को शुक्रवार को वोल्वेस से और रविवार को शेफील्ड यूनाइटेड के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है.
क्लॉप ने कहा, "पूरी तरह से ये सही नहीं है. बॉक्सिंग डे वाले दिन खेलने से किसी भी मैनेजर को कोई परेशानी नहीं, लेकिन 26 और 29 को मैचों का आयोजन होना एक अपराध है. मैं समझता हूं कि सभी कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए."
उन्होंने कहा कि 48 घंटों के दौरान मैनचेस्टर सिटी का दो मैच होना 'पूरी तरह से अपराध' है.
क्लॉप ने कहा, "ये दर्शकों के लिए नहीं है. 26 और 29 को खेलने में कोई समस्या नहीं होगी. टीमों को प्रीमियर लीग मैच के दौरान 48 घंटे से अधिक का समय क्यों नहीं दिया गया."
इससे पहले, मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेन गार्डियोला पहले ही मैचों के कार्यक्रम की शिकायत कर चुके हैं और उन्होंने इसके लिए एक पत्र भी लिखा है.