नई दिल्ली: खेल जगत के हिसाब से साल 2023 का सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी वनडे विश्व कप रहा है. इस विश्व कप की मेजबानी भारत ने की और क्रिकेट के इस महाकुंभ में विश्व की टॉप 10 टीमों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच 45 दिनों तक खेले गए. इस टूर्नामेंट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन बना. लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा रहा और टीम इंडिया इस विश्व कप 2023 की उपविजेता रही. तो आज हम आपको इस साल के अंत से पहले एक बार फिर से इस विश्व कप के शानदार सफर के बारे में बताने वाले हैं.
आईसीसी विश्व कप 2023 की बड़ी बातें
इस विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की और 11वें मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत के पास अपने घर में ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका था लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी टीम विश्व कप 2023 का खिताब नहीं जीत पाई.
-
Virat Kohli is the highest-rated fielder by ICC in the first 13 days of World Cup 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- The King....!!!!! pic.twitter.com/3JJ14hX1ip
">Virat Kohli is the highest-rated fielder by ICC in the first 13 days of World Cup 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023
- The King....!!!!! pic.twitter.com/3JJ14hX1ipVirat Kohli is the highest-rated fielder by ICC in the first 13 days of World Cup 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023
- The King....!!!!! pic.twitter.com/3JJ14hX1ip
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन भरतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए. कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए के मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए.
इस विश्व कप में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक भी पूरा किया. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. वो अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बने. शमी ने 7 मैचों में 5.26 की इकोनमी के साथ 24 विकेट हासिल किए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट हासिल किए थे.
रोहित शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम को हर मैच में धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 11 मैचो में 597 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 125.94 की तूफानी स्ट्राइक रेट की मदद से 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया.
-
Virender Sehwag picks Rohit Sharma as the leading run-getter in World Cup 2023. [ICC] pic.twitter.com/E2TQKjdwTv
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Virender Sehwag picks Rohit Sharma as the leading run-getter in World Cup 2023. [ICC] pic.twitter.com/E2TQKjdwTv
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2023Virender Sehwag picks Rohit Sharma as the leading run-getter in World Cup 2023. [ICC] pic.twitter.com/E2TQKjdwTv
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2023
किन 10 टीमों ने लिया विश्व कप में हिस्सा
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- साउथ अफ्रीका
- न्यूजीलैंड
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान
- इंग्लैंड
- बांग्लादेश
- श्रीलंका
- नीदरलैंड
इन सभी टीमों ने लीग स्टेज में 9-9 मैच खेले. इस दौरान सभी टीमों के बीच एक-एक मैच खेला गया.
इन टीमों ने इस आधार पर बनाई सेमीफाइनल में जगह
- इस प्रतियोगिता में सबसे शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया का रहा था. भारत ने 9 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया था. भारत लीग स्टेज में एक भी मैच ना हारने वाले एकमात्र टीम थी.
- साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरे नंबर पर अपना लीग स्टेज का पूरा किया था.
- ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर नंबर तीन पर लीग स्टेज का अपना सफर खत्म किया था.
- न्यूजीलैंड की टीम ने 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 अंक लेकर नंबर चार पर अपना लीग स्टेज का सफर समाप्त किया था.
इन चार टीमों ने लीग स्टेज में टॉप 4 में जगह बनाकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ और दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ.
कैसा रहा सेमीफाइनल और फाइनल का रोमांच
भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल 1 - इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 397 रन बनाए. इस लक्षय का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 327 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंडिया 70 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गईं. इस मैच में भारत के लिए विराट ने 117 और अय्यर ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली. तो मोहम्मद शमी ने 7 विकेट हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल 2 - इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 212 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 215 रन बनाकर मैच जीत लिया और भारत से फाइनल खेलने के लिए प्रवेश कर लिया. इस मैच में स्टार्क और कमिंस ने 3-3 विकेट लिए और ट्रैविस हेड ने 62 रन बनाए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल - इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए. इस मैच में रोहित शर्मा ने 47, विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए इनके अलावा बाकी कोई भारत का बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा ट्रैविस हेड की 137 रनों की तूफानी पारी के चलते भारत को 6 विकेट से हरा दिया और लाखों-करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.
इंग्लैंड और पाकिस्तान ने किया निराश
- पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट में सभी का काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान की टीम उम्मीदों के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाई और टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम नजर आई. पाकिस्तान 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार के साथ 8 अंक लेकर अपना अभियान नंबर 5 पर खत्म किया. .
- इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा उम्मीद 2019 की विश्व कप विजेता टीम से थी. इंग्लैंड अपने टाइटल को डिफेंड करना तो दूर इस विश्व कप में अपना नाम तक नहीं बचा पाई. इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में से केवल 3 मैच ही जीत पाई और 6 मैचों में उसे हार मिली. इंग्लैंड ने 6 अंकों के साथ अपना सफर नंबर 7 पर किया.
अफगानिस्तान ने किया सबको हैरान
अफगानिस्तान की टीम ने सभी की उम्मीदों को पीछे छोड़ बेहतरीन प्रदर्शन किया और बड़ी बड़ी टीमों को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अफगानिस्तान ने 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार के साथ 8 अंक लेकर अपना अभियान नंबर 5 पर अपने सफर का अंत किया. इस विश्व कप की सबसे दमदार टीमों में अफगानिस्तान की नाम भी दर्ज हो गया.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी. इसके बाद पाकिस्तान को भी 8 विकेट से धूल चटा दी. ये विश्व कप में पाकिस्तान के ऊपर अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत थी. इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 282 रन बनाए और अफगानिस्तान ने 2 विकेट पर 286 रन बनाकर मैच जीत लिया. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी होती लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की 200 रनों से ऊपर की जादूई पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लाज बचा ली.
ये टीमें रहीं सबसे फिसड्डी
- इस टूर्नामेंट में सबसे फिसड्डी टीमों में बांग्लादेश का भी नाम शुमार था. बांग्लादेश 9 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई और उसे 7 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही टीम को 4 अंकों के साथ नंबर 8 पर रहकर ही विश्व कप के लीग स्टेज से विदाई लेनी पड़ी.
- विश्व कप की सबसे फिसड्डी टीमों में श्रीलंका का भी ना शामिल रहा. श्रीलंका ने 9 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल की जबकि 7 मैचों में श्रीलंका को करारी हार का सामना करना पड़ गया. श्रीलंका के लीग स्टेज का सफर भी 4 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 9 पर खत्म हुआ.
नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर
इस विश्व कप में लीग स्टेज के सफर के बाद नीदरलैंड की टीम सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही. टीम ने 9 मैचों में 2 जीत हासिल की जबकि 7 हार टीम को मिली. इन दो जीत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत भी शामिल थी. नीदलैंड ने साउथ अफ्रीका को लीग स्टेज के मैच में 38 रनों से हाकर बड़ा उलटफेर किया था.
इस मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए 245 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका 207 रन ही बना पाई और नीदरलैंड ने बाजी 38 रनों से मार ली. ये विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर था.