नई दिल्ली: अब साल 2023 का अंत होने वाला है. इस साल के खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. क्रिकेट के क्षेत्र में इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेले गए. इन सभी टूर्नामेंट में अगल-अलग खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे जिन्हें फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया. इन खिलाड़ियों को फैंस ने साल 2023 में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया है.
साल 2023 में विराट और रोहित के हाथ लगी निराशा
साल 2023 में सबसे ज्यादा बार सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं हैं. इस साल इन दोनों को सबसे ज्यादा बार गूगल पर सर्च नहीं किया गया है. विराट कोहली के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 265 मिलियन फॉलोअर्स है जबकि ट्विटर पर 60 मिलियन फॉलोअर्स है. इसके साथ ही फेसबुक पर 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो उनके इस्टाग्राम पर 34.6 मिलियन फॉलोअर्स है जबिक ट्विटर पर 22.6 मिलियन फॉलोअर्स है. इसके साथ ही फेसबुक पर 20 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बावजूद इन दोनों स्टार्स को गूगल पर साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च नहीं किया गया.
कोहली और रोहित को मात देकर नंबर 1 बने गिल
गूगल पर फैंस ने साल 2023 में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सबसे ज्यादा सर्च किया है. वो भारत के पहले गूगल पर सर्च किए गए नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने इस साल बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गिल ने 6 टेस्ट मैचों में 14 शतक के साथ 258 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 29 वनडे मैचों में 5 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1584 रन बनाए हैं. गिल के नाम 13 टी20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए हैं.
साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 4 क्रिकेटर
- शुभमन गिल (बल्लेबाज) - भारत
- रचिन रविंद्र (ऑलराउंडर) - न्यूजीलैंड
- मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज) - भारत
- ग्लेन मैक्सवैल (बल्लेबाज) - ऑस्टेलिया
इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट्स
साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए दुनिया भर के एथलीट्स की बात करें तो इसमें नंबर 1 पर अमेरिकन फटबॉलर डामर हैमलिन हैं. इनका जलावा साल 2023 में सिर चढ़कर बोला है. 2023 में सबसे ज्यादा गूगल पर सबसे सर्च किए गए एथलीट्स में केवल 2 क्रिकेट खिलाड़ी ही शामिल हैं.
- डामर हैमलिन - अमेरिकन फुटबॉल
- किलियन एम्बाप्पे - सॉकर
- ट्रैविस केल्स - अमेरिकन फुटबॉल
- जा मोरेंट - बास्केटबॉल
- हैरी केन - सॉकर
- नोवाक जोकोविच - टेनिस
- कार्लोस अल्काराज - टेनिस
- रचिन रवींद्र - क्रिकेट
- शुभमन गिल - क्रिकेट
- किरी इरविंग - बास्केटबॉल