नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल खूशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस मौके के मिलने पर खुशी जाहिर की है. अपने चयन के कुछ घंटे बाद यशस्वी ने कहा कि उनके टीम इंडिया में शामिल होने के ऐलान के बाद उनके पिता भावुक होकर रोने लगे थे. इसके साथ ही यह घोषणा होने के बाद यशस्वी अपनी मां से भी नहीं मिले थे. आज 24 जून को यशस्वी अपनी मां से मिलने जा रहे हैं. यशस्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए कुछ दिनों में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे.
यशस्वी ने कहा कि वह अब काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही यशस्वी भारतीय टीम में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. लेकिन मैदान पर खुद को अभिव्यक्त भी करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी अच्छी चल रही है और उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ काफी बातचीत करने का मौका मिला था. उस समय उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच रहकर यह सीखा है कि कुछ भी हो जाए अंत में सब कुछ आप पर ही निर्भर करता है कि आप कैसे चीजों को आगे लेकर जाते हैं.
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार को 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. डोमिनिका का विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया 100वां टेस्ट मैच भी होगा.
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)