ETV Bharat / sports

Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल ने फैंस की उम्मीदों पर फेरा पानी, टेस्ट में हीरो और टी20 में जीरो साबित हुए - यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Debut In T20I IND Vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल गया है. यशस्वी को स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू कैप सौंपी है.

Yashasvi Jaiswal Debut In T20I
यशस्वी जायसवाल
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:24 PM IST

नई दिल्ली : यंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. यशस्वी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. आज प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम गुयाना में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेल रही है. इस मुकाबले से यशस्वी जायसवाल ने अपना टी20 डेब्यू किया है. यशस्वी को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इससे पहले हाल ही में जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया का एक वीडियो और यशस्वी जायसवाल की फोटो शेयर की है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच यशस्वी जायसवाल को सूर्यकुमार यादव टी20 डेब्यू कैप थमाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर यशस्वी का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्वागत किया है. इसके लिए यशस्वी को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उनका परफॉर्मेंस देखकर फैंस यशस्वी से काफी उम्मीद लगा बैठे हैं. प्रशंसकों को भरोसा है कि यशस्वी आज के मुकाबले में भी कुछ खास करेंगे. लेकिन जायसवाल ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वह एक रन पर ही पवलेयन लौट गए.

यशस्वी जायसवाल का टी20 डेब्यू
तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 160 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. लेकिन यशस्वी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और मैच के पहले ओवर में ही एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर ओबेड मैककॉय ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट करा दिया.

टेस्ट डेब्यू में जड़ा था शतक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. यशस्वी अपने टेस्ट डेब्यू में विंडीज के खिलाफ 387 गेंदों पर शानदार शतक जड़कर 171 रन बनाए थे. उन्होंने 44.18 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया था. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में यशस्वी ने 74 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का जड़कर 57 रन बनाए और टीम इंडिया की दूसरी पारी में उन्होंने 30 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्क लगाकर 38 रन स्कोर किए थे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रा रहा था.

खेल की खबरें पढ़ें :

नई दिल्ली : यंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. यशस्वी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. आज प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम गुयाना में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेल रही है. इस मुकाबले से यशस्वी जायसवाल ने अपना टी20 डेब्यू किया है. यशस्वी को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इससे पहले हाल ही में जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया का एक वीडियो और यशस्वी जायसवाल की फोटो शेयर की है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच यशस्वी जायसवाल को सूर्यकुमार यादव टी20 डेब्यू कैप थमाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर यशस्वी का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्वागत किया है. इसके लिए यशस्वी को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उनका परफॉर्मेंस देखकर फैंस यशस्वी से काफी उम्मीद लगा बैठे हैं. प्रशंसकों को भरोसा है कि यशस्वी आज के मुकाबले में भी कुछ खास करेंगे. लेकिन जायसवाल ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वह एक रन पर ही पवलेयन लौट गए.

यशस्वी जायसवाल का टी20 डेब्यू
तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 160 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. लेकिन यशस्वी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और मैच के पहले ओवर में ही एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर ओबेड मैककॉय ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट करा दिया.

टेस्ट डेब्यू में जड़ा था शतक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. यशस्वी अपने टेस्ट डेब्यू में विंडीज के खिलाफ 387 गेंदों पर शानदार शतक जड़कर 171 रन बनाए थे. उन्होंने 44.18 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया था. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में यशस्वी ने 74 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का जड़कर 57 रन बनाए और टीम इंडिया की दूसरी पारी में उन्होंने 30 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्क लगाकर 38 रन स्कोर किए थे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रा रहा था.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Aug 8, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.