ETV Bharat / sports

Yash Dayal : विवादित पोस्ट के बाद यश ने मांगी माफी, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का किया दावा - गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल

गुजरात टाइटन्स के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल इंस्टाग्राम पर विवादित स्टोरी डालने को लेकर सुर्खियों में हैं. लव जिहाद को लेकर पोस्ट करने के बाद यश ने माफी मांगते हुए दावा किया है कि उन्होंने ये स्टोरी नहीं डाली है बल्कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था.

gujarat titans fast bowler yash dayal
गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 7:24 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एक विवादास्पद मजहबी पोस्ट के बाद अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल हैक होने का दावा किया और माफी मांगी. आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के द्वारा आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने से सुर्खियां बटोरने वाले दयाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विशेष समुदाय को बदनाम करने वाला एक कार्टून पोस्ट किया गया था. उन्होंने इसके लिए बाद में माफी मांगी और इसे हटा दिया.

गुजरात टाइटंस की जनसंपर्क टीम की ओर से जारी बयान में दयाल ने दावा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है कि उनके आधिकारिक हैंडल को किसी के द्वारा हैक किया गया है.

  • Yash Dayal's statement:

    "There were two stories posted on my Insta handle today - both of which weren't done by me. I have reported the matter to authorities as I believe my account is being accessed by someone else and used for posting". pic.twitter.com/Ws9Up4ZafH

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बयान के मुताबिक दयाल ने कहा, 'आज मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर दो 'स्टोरी' पोस्ट की गई. यह दोनों ही मेरे द्वारा नहीं की गई थीं. मैंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी है क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अकाउंट का किसी और ने इस्तेमाल कर इन चीजों को साझा किया. मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरी मान्यता के मुताबिक नहीं है'.

बता दें कि दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है. वह पिछले साल भारत ए के लिए भी खेल चुके है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान, 'जरूरत से ज्यादा तैयारी से बेहतर है...'

WTC Final 2023 : भारतीय टीम को सतायेगी इस दिग्गज की कमी, नाम से कांपते हैं कंगारू

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एक विवादास्पद मजहबी पोस्ट के बाद अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल हैक होने का दावा किया और माफी मांगी. आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के द्वारा आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने से सुर्खियां बटोरने वाले दयाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विशेष समुदाय को बदनाम करने वाला एक कार्टून पोस्ट किया गया था. उन्होंने इसके लिए बाद में माफी मांगी और इसे हटा दिया.

गुजरात टाइटंस की जनसंपर्क टीम की ओर से जारी बयान में दयाल ने दावा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है कि उनके आधिकारिक हैंडल को किसी के द्वारा हैक किया गया है.

  • Yash Dayal's statement:

    "There were two stories posted on my Insta handle today - both of which weren't done by me. I have reported the matter to authorities as I believe my account is being accessed by someone else and used for posting". pic.twitter.com/Ws9Up4ZafH

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बयान के मुताबिक दयाल ने कहा, 'आज मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर दो 'स्टोरी' पोस्ट की गई. यह दोनों ही मेरे द्वारा नहीं की गई थीं. मैंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी है क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अकाउंट का किसी और ने इस्तेमाल कर इन चीजों को साझा किया. मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरी मान्यता के मुताबिक नहीं है'.

बता दें कि दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है. वह पिछले साल भारत ए के लिए भी खेल चुके है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान, 'जरूरत से ज्यादा तैयारी से बेहतर है...'

WTC Final 2023 : भारतीय टीम को सतायेगी इस दिग्गज की कमी, नाम से कांपते हैं कंगारू

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.