ऑरलैंडो: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) और हॉलीवुड सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर साझा की है.
तस्वीर में धोनी सीढ़ियों से नीचे उतरते और हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते नजर आ रहे हैं. सीना द्वारा साझा की गई तस्वीर उस समय की है, जब धोनी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटर के रूप में जुड़े थे. टीम के साथ धोनी का जुड़ाव अद्भुत काम नहीं करता, क्योंकि भारत मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहा.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: विलियम्सन बोले, फाइनल में पड़ोसी के साथ खेलना शानदार
सीना ने अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें धोनी का नाम सूची में नवीनतम है.
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड खिताबी जंग के लिए तैयार हैं. जो भी टीम यह टूर्नामेंट जीतेगी उनके सिर पर पहली बार ताज सजेगा. क्योंकि 2007 के सीजन से अब तक कभी भी ये टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
अब तक इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन विजेता नहीं बन पाई थी.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष क्रम की दो टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इन दोनों के बीच हुए मुकाबले को देखें तो ऑस्ट्रेलिया टी20 में न्यूजीलैंड से ज्यादा मैच जीता हुआ है. कंगारूओं ने आठ तो कीवियों ने पांच मुकाबले जीते हैं.
भारत में 2016 के टी20 विश्व कप सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था. जिसमें कीवियों ने कंगारूओं को धूल चटाई थी. इस मैच के हीरो मिशेल मैक्लेघन थे. जिन्होंने शानदार गेंदबाज करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे.
इससे पहले, दोनों टीमों की मुलाकात एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में 2015 में हुई थी, जब दोनों पड़ोसियों ने टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी. हालांकि ब्रेंडन मैकुलम की टीम माइकल क्लार्क की टीम से मेलबर्न के मैदान पर हार गई थी.