मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हमारे देश में होने जा रही है. इसके लिए 13 फरवरी को 409 खिलाड़ियों पर बोली लगाकर नीलामी की जाएगी. महिला खिलाड़ियों के लिए होने जा रही पहली नीलामी में 15 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दुनिया भर से आए रजिस्ट्रेशन के बाद चुना है.
BCCI से मिली जानकारी के अनुसार विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए दुनियाभर से 1525 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से केवल 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों को चुना गया है और इन पर ही ऑक्शन के दौरान बोली लगेगी.
WPL 2023 के लिए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसा हीली और एलिसे पेरी समेत 24 महिला खिलाड़ियों ने बेस प्राइस सबसे ज्यादा रखा है. इन सभी महिला खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा गया है. इसमें 10 भारतीय और 14 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 30 महिला खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपए रखा है.
इन वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ साथ कई यूनियर खिलाड़ियों ने भी अपना नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जिसमें कई खिलाड़ी भारत की अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम की सदस्य रह चुकी हैं.
15 देशों की महिला खिलाड़ी शामिल
बताया जा रहा है कि पहले ऑक्शन में 15 देशों की महिला खिलाड़ी शामिल होंगी, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसे देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसके साथ ही साथ एसोसिएट देशों में शामिल संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और USA जैसे देशों के 8 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बोली लग सकती है.
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी निलामी
WPL 2023 के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. एक दिन के मेगा ऑक्शन में इस स्थान का चयन किया गया है. ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि ऑक्शन कराने के लिए मुंबई में होटल ही तय नहीं हो पा रहा था, जिससे बीसीसीआई को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. तब जाकर जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर को तय किया गया है.
12 करोड़ रुपए का होगा पर्स
WPL 2023 के लिए टीम को तैयार करने के लिए ऑक्शन में शामिल होने वाली फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फिलहाल केवल 12 करोड़ रुपए का ही पर्स मिलेगा. इसके बाद हर साल पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा होता रहेगा. वैसे आंकड़ों के हिसाब से देखा जाय तो यह धनराशि पुरुषों के IPL के मुकाबले काफी कम है, लेकिन जैसे जैसे यह प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी वैसे वैसे इनकी धनराशि बढ़ भी सकती है.
WPL 2023 के लिए ऑक्शन में शामिल होने वाली फ्रेंचाइजी को हर टीम में 15 से 18 खिलाड़ियों को खरीदना होगा. नियम के हिसाब से हर टीम में अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं. इस हिसाब से देखा जाय तो इस नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में से केवल 90 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा.
WPL 2023 टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 6 करोड़, रनर-अप को 3 करोड़ और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपए के इनाम दिए जाएंगे.