नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 108.60 की लाजवाब औसत और 88.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 543 रन बना चुके हैं. विराट इस विश्व कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर मौजूद हैं. उनका प्रदर्शन आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार रहा है.
विराट के नाम दर्ज हुआ बेहतरीन रिकॉर्ड
विराट कोहली को अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते विश्व कप 2023 के दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. भारतीय टीम की ओर से वो 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी है. अब तक इस विश्व कप में भारत का कोई दूसरा बल्लेबाज 2 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं.
-
- Won 2 MOM awards in T20 WC 2022.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Won 2 MOM awards in WC 2023 so far.
Virat Kohli is Only player to have won 2 player of the match awards in both tournaments - The GOAT.🐐 pic.twitter.com/vON9jfIRy3
">- Won 2 MOM awards in T20 WC 2022.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023
- Won 2 MOM awards in WC 2023 so far.
Virat Kohli is Only player to have won 2 player of the match awards in both tournaments - The GOAT.🐐 pic.twitter.com/vON9jfIRy3- Won 2 MOM awards in T20 WC 2022.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023
- Won 2 MOM awards in WC 2023 so far.
Virat Kohli is Only player to have won 2 player of the match awards in both tournaments - The GOAT.🐐 pic.twitter.com/vON9jfIRy3
विराट ने साल 2022 में हुए टी20 विश्व कप 2022 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्होंने टी20 विश्व कप 2023 में भी 2 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में 2-2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी है.
विराट कोहली के पास अब मौका होगा कि वो और प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड अपने नाम कर सकें. टीम इंडिया को अपने अंतिम लीग मैच में 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी अपना दमखम दिखाएगी. ऐसे में कम से कम विराट को पास अभी 2 मैचों में मौका होगा कि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर और प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड अपने नाम कर सकें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">