नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. लखनऊ में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है ऐसे में रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के सामने इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सही टीम कॉम्बिनेशन तलाशने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
इकाना में किसके नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन
भारत की टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इन सभी बल्लेबाजों के आगे रन नहीं लगे हुए हैं. इंडिया की ओर से इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन संजू सैमनस ने बनाए हैं. उन्होंने इस मैदान पर 1 मैच की 1 पारी में 86 रन बनाए हैं. लेकिन वो विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं हैं.
विश्व कप की टीम में मौजूद श्रेयस अय्यर इस मैदान पर भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1 मैच में यहां 50 रन बनाए हैं. जबिक शार्दुल ठाकुर भी इस मैदान पर 1 मैच में 33 रन बना चुके हैं. अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के सामने बड़ी चुनौती होगी कि वो इस मैदान पर रन बनाए और अपने रिकॉर्ड को सुधारें.
अश्विन को इन दो पेसर में से किसी एक की जगह मिल सकता है मौका
इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकती है क्योंकि लखनऊ में पिच स्पिनर्स क मदद करेगी. लेकिन अगर अश्विन को जगह मिलती है तो टीम में से किसी एक पेस गेंदबाजी को बाहर किया जाएगा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं जबकि मोहम्मद शमी ने 1 मैच खेला और उसमें ही 5 विकेट अपने नाम कर लिए. ऐसे में उन्हें बाहर करना एक सही फैसला नहीं होगा. ऐसे में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है. रोहित शर्मा इस मैच में सूर्यकुमार यादव को बाहर नहीं करेंगे क्योंकि वो आईपीएल में इस मैदान पर खूब रन बना चूके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">