कोलकाता: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 मैच के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक वनडे छक्के लगाने के दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस मैच में रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने क्रीज पर आते ही बल्ले से आतिशी शॉट्स खेलना चालू कर दिया. उन्होंने तेजी से रन बनाए उनके आक्रमक तेवर के आगे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कमजोर नजर आए. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 24 गेंदों का सामन किया और 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्की की मदद से डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
-
Rohit Sharma - Six hitting machine 🔥 pic.twitter.com/31gD3lRNf6
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rohit Sharma - Six hitting machine 🔥 pic.twitter.com/31gD3lRNf6
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2023Rohit Sharma - Six hitting machine 🔥 pic.twitter.com/31gD3lRNf6
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2023
रोहित ने इस विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया था, जो अब 2019 में 56 छक्कों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 23 पारियां लीं और डिविलियर्स से पांच पारियां अधिक लीं. रोहित ने अपनी 40 रन की पारी के दौरान लुंगी एनगिडी पर दो छक्के लगाए और छठे ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर तेम्बा बावुमा को कैच देने से पहले 58 छक्कों का आंकड़ा छू लिया.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत अच्छी शुरुआत की, रोहित ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज पर हमला किया, उन्हें मैदान के चारों ओर मारा और भारत ने 4.3 ओवर में पचास रन बनाए. भारत ने पावरप्ले में 1 विकेट पर 91 रन बनाए. यह दक्षिण अफ्रीका द्वारा टूर्नामेंट में पहले 10 ओवरों में दिए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं. इस मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए हैं. इस मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 327 रनों की जरूरत हैं और वो अब तक 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 21 रन बना चुकी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">